मोबाइल की छिनैती करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार

थाना अध्यक्ष दरगाह शरीफ व चौकी प्रभारी सलारगंज की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी

मोबाइल की छिनैती करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अभिषेक सिंह। बहराइच।बहराइच शहर के स्टेशन रोड, सिविल लाइन और छावनी बजार क्षेत्र में राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनने की घटनाएं काफी बढ़ गई थी। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने पुलिस को घटना खुलासा करने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा और सीओ सिटी की देखरेख में दरगाह थाना पुलिस ने मोबाइल की छिनैती करने वाले लोगों पर नजर रखी। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा की अगुवाई में उप निरीक्षक मदन लाल, शशि कपूर, राहुल बाजपेई, इंद्रासन गौड़ और सतेंद्र यादव की टीम ने आसाम चौराहा मार्ग दुनक्का के पास से चार लोगों को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि सभी मोबाइल छिनैती का काम करते थे। इनकी पहचान दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजी कटरा निवासी अरशद, मंसूरगांज निवासी उबैद आबिद समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें तीन लोगों की उम्र 17 से 14 के मध्य है। सभी के विरुद्ध केस दर्ज कर बरामद मोबाइल और बाइक को सीज कर दिया गया है। बाल अपचारियों को बाल सुधार गृह और एक अपराधी को जेल भेज दिया गया है।