जर्जर सड़क की शिकायत ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से की , अवर अभियंता ने लिया जायजा
लगभग एक माह पहले जर्जर सड़क की शिकायत ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से की थी जिसको संज्ञान में लेकर पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता ने मौके पर पहुंच कर टूटी सड़क का जायजा लिया
निष्पक्ष जन अवलोकन।
प्रभात कुमार शुक्ला ।
नवाबगंज बहराइच। लगभग एक माह पहले जर्जर सड़क की शिकायत ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से की थी जिसको संज्ञान में लेकर पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता ने मौके पर पहुंच कर टूटी सड़क का जायजा लिया। बताते चलें कि बाबागंज मल्हीपुर मार्ग सम्पर्क मार्ग से पुरैना, विलास पुर, चौड़ाई तक लगभग चार किलोमीटर लम्बी पिच मार्ग काफी दिनों से जर्जर अवस्था में है क्षेत्र के ग्रामीण अम्बिका प्रसाद, रामदेव, गोमती, अनवर, जमाल अहमद आदि ने पीडब्ल्यूडी विभाग व मुख्यमंत्री पोर्टल पर मार्ग की मरम्मत की शिकायत की थी जिसको संज्ञान में लेकर आज पीडब्ल्यूडी विभाग के अवर अभियंता रूकमेश सिंह मौके पर पहुंचे और टूटी सड़क का जायजा लिया उन्होंने बताया कि साशन स्तर तक मार्ग के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा मार्ग का डामरीकरण किया जाएगा।