सचिव व प्रधान की मनमानी भ्रष्टाचार की अरवा भंगहा में लिख दी कहानी
सचिव व प्रधान की मनमानी भ्रष्टाचार की अरवा भंगहा में लिख दी कहानी
निष्पक्ष जन अवलोकन
सतीश कुमार सिंह
जिम्मेदार मौन उच्च अधिकारी कर रहे संरक्षण देने का कार्य
सीतापुर विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है जांच के नाम पर महज खानापूर्ति कर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का कार्य किया जा रहा है और सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करके सरकार के प्रति आम जनमानस में भारी पैमाने पर रोष व्याप्त होता चला जा रहा है क्योंकि आम जनमानस जिम्मेदारों के सामने भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं लेकिन जिम्मेदार कार्यवाही न कर संरक्षण देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे विकासखंड सकरन में जेइ आर एस सुभाष वर्मा व बड़े बाबू श्याम किशोर मिश्रा की जुगलबंदी से जांच रिपोर्ट को प्रभावित करना संरक्षण देना और भ्रष्टाचार में भारी कमीशन बाजी का आम जनमानस इनके ऊपरसरछण लग रहा है क्योंकि इन लोगों के द्वारा जांच के नाम पर महजखाना पूर्ति करके शिकायतकर्ताओं को चूरन की मीठी गोली देकर रुखसत कर दिया जाता है और शुरू होता है बंदर बाटवा कमीशन बाजी का सिलसिला इंटरलॉकिंग मानक विहीनघटिया निर्माण सामग्री से वह बगैर रोड़ी गिट्टी मौरंग मसाला डाले बिना वह पीला इटा से बालू से जोड़ दी गई नाली ग्रामीणों के साथ इस तरह के कार्य सचिव के संरक्षण में प्रधान रोजगार सेवक तकनीकी सहायक वा जिम्मेदार करके सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का दीमक लगाकर सरकार की किरकिरी कराने पर आमदा हैग्राम पंचायत में नाली निर्माण नाल रिबोरह्यूमन पाइप चक मार्ग अंमृत सरोवर अमृत वाटिका वृक्षारोपण नाली निर्माण वा जो भी इंटरलॉकिंग ग्राम सभा में लगाई गई सभी मानक विहीनवा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर भारी भरकम सरकारी धनरासी का बंदरबाट किया गया इस तरह भ्रष्टाचार के अकांठ में ग्राम सभाओं को दबाने का कार्य सचिव व प्रधान की मिलीभगत से खुलेआम हो रहा है खंड विकास अधिकारी सकरन के मोबाइल पर जब बात करने की कोशिश की गई तो घंटी जाने के बावजूद उठा नहीं फोन यह चर्चा आम रूप से विकासखंड सकरन में है कि खंड विकास अधिकारी सकरन का मोबाइल कभी भी उठता नहीं है इससे आम जनमानस में चर्चा है कि साहब का फोन कभी भी किसी भी प्रकार की जानकारी व सूचना देना हो तो नहीं उठाता है आखिर साहब क्या साबित करना चाहते हैं सरकार के ऊपर बदनुमा दाग लगाकर भ्रष्टाचार्यों को संरक्षण देकर कब तक इस तरह आम जनमानस को लूटाजाएगा चारों तरफ ग्राम पंचायत अरवा भंगहा में भ्रष्टाचार फैला हुआ है रास्तों पर बदबूदार भारा गंदा पानी किसी भयानक बीमारी की तरफ लोगों को खींच रहा है जबकि जिम्मेदार केवल कमीशन बाजी वा सरकार की योजनाओं को फेल करने पर आमादा है आखिर कब कार्यवाही करेंगे उच्च अधिकारी सचिव वाप्रधान रोजगार सेवक वा तकनीकी सहायक पर कबकायवाही साहब जनमानस पूछ रहा है जवाब तो देना ही पड़ेगा