गरीब किसानों को जा रहा लूटा जिम्मेदार बने अनजान

गरीब किसानों को जा रहा लूटा जिम्मेदार बने अनजान

गरीब किसानों को जा रहा लूटा जिम्मेदार बने अनजान

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

निर्धारित कीमत से ज्यादा रेट में यूरिया बेच रहे समिति सचिव।

सांडा साधन सहकारी समिति सचिव गरीब किसानों को रहे लूट,266 रु की जगह ले रहे 275-280 रु प्रति बोरी।

सकरन (सीतापुर):अंधेर नगरी चौपट राजा कहावत को चरितार्थ करती सांडा साधन सहकारी समिति सचिव व संचालक की जोड़ी खुले आम किसानों को लुटवा रही।समिति सांडा में सरेआम 275 रु की यूरिया की 45 केजी बोरी समिति सचिव द्वारा बेची जा रही है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साधन सहकारी समिति अरूवा का भी अतिरिक्त प्रभार देख रहे सचिव महोदय सांडा समिति में बैठकर गरीब किसानों को लूटने का कर रहे काम जिसके तहत निर्धारित दर से से कहीं अधिक दर पर यूरिया 275 रु में बेंचकर सरकार की फजीहत कराते हुए भर रहे जेबें।क्षेत्रीय किसान मंगरे नसीरपुर,उत्तम कुमार कुतुबापुर,भैया बगहाढाख सहित संतोष,मुन्ना,हरी ,विनोद,अनूप,कौशल,रमेश,सुशील सहित दर्जनों किसानों ने सचिव द्वारा यूरिया को ज्यादा दर पर बेचने की बात बताई।समिति सचिव द्वारा लूट की ये कोई पहली कहानी नहीं है पूर्व के वर्षों से लूट का यही आलम अनवरत जारी है,इस विषय पर संचालक अरूवा व सांडा से बात की गई तो सांडा संचालक का फोन स्विच ऑफ मिला व अरूवा संचालक ने बताया कि ये खेल सचिव अपनी रिस्क पर कर रहे काफी किसानों की तरफ से शिकायतें मिली हैं पर सचिव मान ही नहीं रहे अब पानी सर से ऊपर है उच्चाधिकारियों से शिकायत करनी पड़ेगी।

साधन सहकारी समिति सचिव ने इस विषय पर बताया की पल्लेदारों का पैसा ही एक्स्ट्रा ले रहा हूँ जिसको जो करना है जाकर करे,हम उच्चाधिकारियों को बताकर ये रकम लेते हैं।

किसानों के शोषक ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ आखिर कब होगी कार्यवाई और साठ गांठ के जिम्मेदार उ1च्चाधिकारियों की काली करतूत से सरकार की मंशा पर लग रहे ग्रहण से मिलेगी मुक्ति ये भविष्य के गर्भ में।

किसानों की दिन दहाड़े लूट के विषय मे किसान नेता सुशील राज ने बताया कि यदि सचिब के द्वारा नहीं बंद की गई किसानों की लूट तो जल्द ही इनके खिलाफ होगा बड़ा किसान आंदोलन।