बेसमेंट में संचालित एस एम अस्पताल पर अभी तक नहीं कोई कार्रवाई
बेसमेंट में संचालित एस एम अस्पताल पर अभी तक नहीं कोई कार्रवाई
निष्पक्ष जन अवलोकन
सतीश कुमार सिंह
सांडा में फैले अवैध हॉस्पिटल के खिलाफ मानवाधिकार संघ ने खोला मोर्चा दिया ज्ञापन।
सांडा/सीतापुर:क्षेत्र के अवैध हॉस्पिटलों व क्लीनिकों के जरिए समूचे जिले में गांजर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे स्वास्थ्य महकमे के पाल्य एस एम हॉस्पिटल सांडा पर कोई ठोस कार्यवाई न होना बहुत बड़े भ्रष्टाचार के साथ क्षेत्रीय गरीब मरीजों की लूट के लिए जिम्मेदार।
पूर्व में विभिन्न समाचार पत्रों की सुर्खियां बन चुके एस एम हॉस्पिटल व क्षेत्र की बगैर एलटी पैथोलॉजी लैब्स के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाई न होने से नाराज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सहायता संघ के पदाधिकारियों ने सीचसी अधीक्षक सांडा की अनुपस्थिति में मातहत चिकित्सकों को सौंप ज्ञापन जल्द दण्डात्म कार्यवाई की मांग की।
बगैर नियम व मानक के बेसमेंट में संचालित हॉस्पिटल में आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था व योग्यताधारी चिकित्सकों के मानक के बगैर अनुभव व योग्यता के अप्रशिक्षितों के द्वारा इलाज किए जाने से क्षुब्ध संघ के पदाधिकारियों ने तत्काल कार्यवाई की मांग की है।
मानव अधिकार सहायता संघ जिला अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा ने बताया कि अगर उचित कार्रवाई नहीं की जाएगी अवैध क्लिनिक व पैथोलॉजीयो पर अनिश्चित धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।