दबंगों ने नाबालिक को पीटा इलाज के दौरान हुई मौत सुमित इकलौता था घर का चिराग
दबंगों ने नाबालिक को पीटा इलाज के दौरान हुई मौत सुमित इकलौता था घर का चिराग
निष्पक्ष जन अवलोकन
सतीश कुमार सिंह
सकरन सीतापुर थाना क्षेत्र सकरन इलाके में रुपये चोरी के आरोप मे नाबालिग लडके की पिटाई इलाज के दौरान हुई मौत
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र सकरन इलाके के कटैयापुरवा मजरा उमराखुर्द निवासी शिवकुमार व उसकी मां ने गांव के ही निवासी सुमित पर दो सौ रुपये चोरी करने के आरोप मे आरोपी सुमित के घर से बुलाकर शिवकुमार ने अपने मां के साथ मिलकर पिटाई कर दी मारने की आवाज सुन कर सुमित की मां अपने बेटे को बचाने गई जहां पर उसको भी मारपीटा चोटिल हुए सुमित का परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी सांडा ले गये जहाँ डाक्टरों ने उसे लहरपुर फिर लखीमपुर रेफर कर दिया लखीमपुर इलाज के दौरान सुमित की मौत हो गई मृतक की बहन अपने भाई को मारने पीटने की तहरीर थाना सकरन पर दी थी जहाँ पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2),352,351(2),126(2),110 मे केस दर्ज कर लिया था।
मृतक अपने मां क इकलौता बेटा था मृतक सुमित की एक बहन भी है जो शादी करने योग्य हो गयी है मां की दिमागी हालत ठीक नही है बेटे की कमाई से ही परिवार का भरण पोषण चलता था मृतक सुमित के पिता की करीब 12 वर्ष पहले पिता का साया उठ गया था। गांव के ही कुछ लोगों पर मारने का आरोप लगाया था।