अवैध संचालित विद्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी मेहरबान क्यों

अवैध संचालित विद्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी मेहरबान क्यों

अवैध संचालित विद्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी मेहरबान क्यों

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

 जनपद सीतापुर विकास क्षेत्र रेउसा के ग्राम नसीरपुर सरकार ग्राम पंचायत हुसैनपुर खानी में बिना मान्यता के नर्सरी से इंटरमीडिएट तक मनमानी ढंग से संचालित हो रहा विद्यालय जिसकी शिकायत मिलने पर साप्ताहिक समाचार पत्र जुर्म की अदालत जिला संवाददाता के निरीक्षण के दौरान कोई भी मान्यता के अभिलेख नहीं मिले और 12 जुलाई 2024 को खबर प्रकाशित की गई।

खबर पर संज्ञान लेते हुए 19 अगस्त 2024 को रेउसा खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा अवैध विद्यालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में कोई भी मान्यता के अभिलेख नहीं मिले ।

 विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य मनोज पुत्र सोखा ने लिखित प्रार्थना पत्र रेउसा खंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष पेश किया और पत्र में लिखित रूप से लिख दिया कि मेरे विद्यालय का कोई भी मान्यता नहीं है और मैं विद्यालय का संचालन पूर्ण रूप से बंद कर रहा हूं। 

उसके उपरांत दिनांक 21 जुलाई 2024 को रेउसा खंड शिक्षा अधिकारी ने बगैर मानता विद्यालय की नोटिस जारी की नोटिस में आदेशित किया गया की विद्यालय मान्यता के अभिलेख दो दिवस मे कार्यालय में प्रस्तुत करें नहीं तो बगैर मान्यता विद्यालय संचालन करना स्वयं जिम्मेदार होंगे । नोटिस जारी होने के बावजूद 22 जुलाई 2024 को अवैध विद्यालय का संचालन दोबारा जारी हो गया है।

  अवैध विद्यालय का निरीक्षण कोई मूल प्रमाण न मिलने पर भी खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा कोई विद्यालय के विरुद्ध कठोर कार्यवाही नहीं करना और दोबारा अवैध विद्यालय संचालन होना प्रश्न चिन्ह का संकेत कर रहा है।

कि अवैध विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक मनोज कुमार पुत्र सोखा पर खंड शिक्षा अधिकारी मेहरबान क्यों इस प्रकार से संचालित अवैध विद्यालय में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी इस अवैध मनमानी तरीके से संचालित हो रहे विद्यालय संचालनकर्ता के विरुद्ध कोई कठोर कार्यवाही करते हैं।या यू ही विकास क्षेत्र रेउसा की देखरेख में अवैध विद्यालय फलते फूलते रहेंगे।और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ होता रहेगा।