कांवड़ियों का फूल बरसा कर विधायक ज्ञान तिवारी ने किया स्वागत
कांवड़ियों का फूल बरसा कर विधायक ज्ञान तिवारी ने किया स्वागत
निष्पक्ष जन अवलोकन
सतीश कुमार सिंह
सेवता विधायक ज्ञान तिवारी द्वारा पुष्प वर्षा कर कांवरियों को फल केला देकर लोधेश्वर महादेव जाने का किया उत्साहवर्धन।
रामपुर मथुरा सीतापुर।
प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष श्रवण माह पांच सोमवार होने के चलते इस बार रामपुर मथुरा सहित क्षेत्र के सैकड़ों कांवरिया चन्द्र भागा नदी मुरलीधर मंदिर से जल भर कर लोधेश्वर महादेव बाराबंकी के लिए निकले वही सेउता विधायक ज्ञान तिवारी के द्वारा पुष्प वर्षा कर कांवरियों को फल केला देकर लोधेश्वर महादेव जाने का उत्हवर्धन किया वहीं ब्लाक गेट पर बूंदी वितरण कि गई वही लोगों के सहयोग से शुभम छलिया झांकी ग्रुप बिसवा के द्वारा तरह तरह की झांकी दिखाई जिसमें शुभम के द्वारा शंकर जी का दृश्य पार्वती का दृश्य विशाल मां काली का दृश्य तुषार कृष्ण जी का दृश्य रूमी के द्वारा राधा रानी का दृश्य मनोज के द्वारा गणेश जी का दृश्य,गोलू भूत का दृश्य बनाकर लोगों का मन मोह लिया वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णानंद तिवारी मय फोर्स के साथ थाना बार्डर तक कड़ी सुरक्षा के बीच कांवरियो के साथ मौजूद रहे।वहीं रामपुर मथुरा से झांकी लोधेश्वर महादेव तक भक्ति नृत्य करते हुए कांवरिया के साथ जाएंगे।इस अवसर पर रवि प्रधान इंजीनियर रामपुर मथुरा पुत्तन दीक्षित प्रधान टिकठा भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह,लक्ष्मी नारायण मौर्य, धीरेन्द्र मिश्रा,फौजीलाल, चन्द्र प्रकाश तिवारी नाना बच्चा, सहित कांवरिया व शिव भक्त मौजूद रहे।