मंण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास खण्ड सेमरियांवा के ग्राम पंचायत चंगेरा मंगेरा में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन

मंण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास खण्ड सेमरियांवा के ग्राम पंचायत चंगेरा मंगेरा में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन

विजय कुमार सैनी

संत कबीर नगर । मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में विकास खण्ड सेमरियांवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत चंगेरा मंगेरा में कम्पोजिट विद्यालय के प्रांगण में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। मण्डलायुक्त ने चौपाल में ग्रामवासियों हेतु सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जन कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रता के अनुसार आच्छादित किये गये ग्रामीणों की संख्या सहित योजनाओं में पात्रता की शर्तो आदि के बारे में उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष एक-एक योजनावार पढ़कर सुनाया गया। आयोजित चौपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की सूची मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पढ़ी गयी। मण्डलायुक्त ने खण्ड विकास अधिकारी एवं उपस्थित ग्राम सचिव को निर्देशित किया कि आवास हेतु पात्रता में शासन द्वारा किये गये संशोधन का प्रचार-प्रसार किया जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी स्वंय को आवास हेतु पात्र समझता हो वह स्वंय इसका ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। चौपाल में मण्डलायुक्त ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों का अन्त्योदय कार्ड बनाया जाए, कोई भी गरीब, भूमिहीन अथवा जिसके पास आय का कोई साधन न हो, अन्त्योदय कार्ड से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी अपात्र का कार्ड बन गया है अथवा कोई व्यक्ति अब पात्रता की श्रेेणी में नही है तो इसका नियमानुसार जांच कर अन्त्योदय कार्ड निरस्त भी किया जाए। वर्तमान में गॉव में कुल 96 अन्त्योदय कार्डधारक है। मण्डलायुक्त ने समय-समय पर अन्त्योदय कार्ड धारक का सत्यापन करते रहने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने ग्रामवासियों से ग्रामीण स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों जैसे-लेखपाल, आगनवाड़ी कार्यकत्री, ग्राम विकास अधिकारी, ए0एन0एम0, आशा आदि के बारे ग्रामीण से पूछा कि उन्हें सम्बंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी अथवा सुविधायें मिल रही है या नही। मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग एवं कार्यक्रम द्वारा संचालित योजनाओं/सुविधओं के बारे में ग्रामवासियों से जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि आगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का वजन, हाईट के नियमित परीक्षण हेत मेडिकल उपकरण, वेइंग मशीन की उपलब्धता एवं गुणवक्ता सुनिश्चित रखी जाए। उन्होंने ए0एन0एम0 एवं आशा को निर्देश दिये कि गॉव में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का रूटिंग टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए, गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए जागरूक किया जाए। साथ ही साथ मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि मतदाता सूची में जेण्डर रेशियों में महिला मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने के लिए तथा अर्हता 01 जनवरी 2025 के आधार पर पात्र युवक/युवतियों का नाम सूची में सम्मिलित करवाने की दिशा में प्रचार-प्रसार एवं जागरूक किया जाए। उन्होंने गॉव का जन्म मृत्यु रजिस्टर अपडेट रखने एवं रजिस्टर में दर्ज आकडो का सत्यापन कराये जाने हेतु निर्देशित किया। मण्डलायुक्त ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से प्राथमिक विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकों का निशुल्क वितरण का स्थिति, बच्चों के नामांकन के सापेक्ष उपस्थित, कायाकल्प योजना के तहत संतृप्तिकरण आदि के बारे में आकड़ेवार जानकारी ग्रामीणों के सामने पूछते हुए निर्देशित किया कि विद्यालयों में बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन हेतु उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाए, शिक्षकगण शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उनके क्षेत्र में 07 अमान्य विद्यालयों को बन्द कराया गया, जिससे बच्चों का नामांकन बढ़ा है। मण्डलायुक्त ने चौपाल में आयुष्मान कार्ड की स्थिति, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजनों को दिव्यांग पेंशन सहित अन्ये मिलने वाली सुविधायें, वरासत के मामले, गॉव में पट्टे की स्थिति एवं पैमाइश, बिजली की उपलब्धता, विद्युत कनेक्शन एवं बिल भुगतान की स्थिति, स्थानीय चिकित्सालय की स्थिति एवं उपचार तथा चिकित्सक की उपलब्धता, मुफ्त में दी जाने वाली मरीजों को दवाओं एवं सुविधाओं की स्थिति, वलनेश सेन्टर पर ए0एन0एम0 एवं सी0एच0ओ0 द्वारा किये जा रहे उपचार/जांच की स्थिति, ग्राम पंचायत में निर्मित सामुदायिक शौचालय के क्रियाशील होने की स्थिति, कन्या सुमंगलायोजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, ग्राम पंचायत में हैण्ड पम्पों की स्थिति, स्वंय सहायता समूहों, किसान क्रेडिट कार्ड आदि के बारे में चौपाल में ग्रामीणों के सामने पूछते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने ग्रामीणों से धान क्रय केन्द्रों पर धान विक्रय किये जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त किया तथा उर्वरकों उपलब्धता के बारे ग्रामीणों से पूछा, ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि टेमारहमत धान क्रय केन्द्र पर 2120 रू0 प्रति कुन्टल की दर से धान खरीदा जा रहा है। धान विक्रय करने में कोई दिक्कत नही तथा डीएपी खाद की भी सोसाइटी पर पर्याप्त उपलब्धता है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीण चौपाल में ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यो के बारे में विस्तार से बताया गया जिसमें मनरेगा द्वारा कराये गये कार्य, खेल मैदान निर्माण कार्य, पंचायत भवन निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में मण्डलायुक्त द्वारा कार्यो की यथास्थिति गुणवत्ता एवं प्रगति के बारे में फीड बैक लिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम चौपाल का संचालन किया गया। मण्डलायुक्त ने ग्रामीण स्तर पर संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारीगण अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं में आच्छादन की प्रगति, गुणवत्ता, पात्र एवं अपात्र का सत्यापन आदि से सम्बंधित समीक्षा स्वंय करते रहे तथा समय-समय पर गॉव में भ्रमण कर ग्रामवासियों से फीड बैक भी लेते रहे। जिससे कोई पात्र पुरूष/महिला किसी भी लाभार्थीपरक योजना के लाभ से वंचित न रहे। इसी क्रम में मण्डलायुक्त द्वारा विकास खण्ड सेमरियांवा के लहुरादेवा में निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस के निर्माण में गुणवत्ता एवं प्रगति का स्थालीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेन्सी आवास विकास द्वारा बताया गया कि 70 प्रतिशत निर्माण कार्य सम्पन्न हो गया है शेष कार्य पूर्ण कराने हेतु शासन से धनराशि की मांग की गयी जिसके प्राप्त होते हुए निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा। मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने हेतु सम्बंधित कार्यदायी संस्था एवं समय-समय पर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डी0सी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डीसी एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, पीडी संजय नायक, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, अधि0 अभि0 जल निगम, खण्ड विकास अधिकारी, विजय प्रताप सिंह सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज प्रधान फूलमती देवी सहित सम्बंधित जनपद स्तरीय अधिकारी, क्षेत्रीय कर्मचारी एवं भारी संख्या में ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।