सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कैप्टन और वाइस कैप्टन का शपथ ग्रहण संपन्न
एम डी, डॉ.उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने फूल माला पहनाकर छात्रो को दी शुभकामनाएं
निष्पक्ष जन अवलोकन विजय कुमार सैनी संत कबीर नगर। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गत बुधवार को कैप्टन और वाइस कैप्टन के पद पर चयनित हुए छात्रो को एकेडमी प्रबंध तंत्र ने समारोह का आयोजन करते हुए कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वाइस कैप्टन बालक बालिका वर्ग के छात्र चयनित हुए थे। चुनाव जीते छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन करते उन्हें अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलीई गयी। इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्रों को जागरूक एवं उनकी प्रतिभा में निखार लाने के उद्देश्य से उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी के लिए विद्यालय में चुनाव कराया गया था। चयनित छात्रों को आज समारोह के माध्यम से शपथ दिलाई गयी। निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि आप अपने इस पद की गरिमा को समझते हुए निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करे ताकि विद्यालय के साथ-साथ आप समाज में अनुशासन की सीख उजागर कर सके। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव,शरद त्रिपाठी,नितेश दिवेदी, अर्चना, सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।