विधायक अंकुर राज तिवारी ने खलीलाबाद तहसील परिसर में किया वृक्षारोपण
हरिशंकारी पौध का रोपण किया
विजय कुमार सैनी
संत कबीर नगर। खलीलाबाद विधायक अंकुर राज तिवारी ने वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत "एक पौध मां के नाम" वृक्षारोपण थीम पर तहसील परिसर में हरिशंकारी पौध का रोपण किया। विधायक जी द्वारा बताया गया कि हरिशंकरी पौधारोपण में पीपल, पाकड़ तथा बरगद के पौध सम्मिलित रूप से रोपित किए जाते हैं जिससे समय के साथ तीनों वृक्ष संयुक्त रूप से एक छत्र बनाते हैं जो छाया प्रदान करने के साथ पर्यावरण का संतुलन बनाने में सहायक होते हैं एवं पशु पक्षी तथा जीव जंतुओं के लिए प्राकृतिक धर्मशाला के रूप में भी मां का रूप निभाते हैं। इस अवसर पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा आम, आंवला, अमरुद, नीम, बालम खीरा, कचनार, केसिया पौधारोपण किया गया। प्रभागीय वन अधिकारी संत कबीर नगर द्वारा भी आम का पौध रोपण किया गया। वृक्षारोपण के समय पर क्षेत्रीय वन अधिकारी खलीलाबाद, वन, वनरक्षक आदि वन कर्मचारी एवं सम्मानित जनता आदि उपस्थित रहे।