78 वां स्वतंत्रता दिवस पर सूफी संत कबीर की धरती हुई तिरंगामयी

78 वां स्वतंत्रता दिवस पर सूफी संत कबीर की धरती हुई तिरंगामयी

विजय कुमार सैनी

संत कबीर नगर। सूफ़ी संत कबीर की धरती संत कबीर नगर ने देश की आजादी मनाने के लिए तिरंगामयी हो गया। जहाँ देखिये वही तिरंगा लहराता दिखा। हालांकि हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा 13 अगस्त से ही लोगों के घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानो पर दिखने लगा था। देश की आज़ादी का 78वां दिवस लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। सरकारी और गैस सरकारी सभी संस्थाओं पर लोगों ने तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया। अनेकों शिक्षा संस्थाओं पर बच्चों ने नाना प्रकार से आजादी के गीत गाये। इसी क्रम में राज्य मंत्री उ0प्र0 शासन/प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम जी द्वारा जनपद के मगहर कबीर चौरा पर ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने कबीर चौरा परिसर में हरिशंकरी का पौधा रोपति कर सभी को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित भी किया। राज्य मंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उ0प्र0 शासन एवं प्रभारी मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम जी द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मगहर कबीर चौरा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर विधायक खलीलाबाद अंकुरराज तिवारी, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता व अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे। मंत्री जी ने ध्वजारोहण के उपरान्त समस्त जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम सब आजादी का जश्न मनाने के साथ-साथ उन वीर क्रान्तिकारियों एवं आजादी के अमर सपूतों को श्रद्धाजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित करते है जिनके त्याग बलिदान एवं संघर्षो से हमे आजादी मिली है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी एवं अखण्डता को अक्षुण्ड रखने के लिए हम लोगों को मा0 प्रधानमंत्री जी के आहवान एवं संकल्पों के नये भारत के निर्माण में जाति, धर्म एवं क्षेत्रवाद से उपर उठकर हर नागरिक को पूरी निष्ठा, मेंहनत, ईमानदारी और लगन के साथ एकजुट होकर दृढ़ संकल्प के साथ अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा और यही हमारे अमर शहीदों, वीर क्रान्तिकारियों के सोच की आजाद भारत की परिकल्पना सच्चें अर्थाे में साकार होगी और आजादी के क्रान्तिकारियों, नायकों एवं अमर शहीदों के प्रति हम सब की सच्ची श्रद्धाजलि होेगी। विधायक खलीलाबाद, विधायक मेंहदावल, एवं विधायक धनघटा ने अपने सम्बोधन में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों, स्कूली बच्चों एवं गणमान्य नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सब आजाद देश में अपने ही द्वारा बनाये गये कानून से शासित है उन्होंने कहा कि विकास के नये आयाम को प्राप्त करने के लिए हम सब को शासकीय योजनाओं की मंशा के अनुरूप अपनी प्राथमिकताओं को समझ कर पूरी उर्जा एवं उत्साह के साथ अपने कार्याे एवं उत्तरदायित्वों को निष्पादित करें यही हम सबका एक मजबूत राष्ट्र निर्माण की दिशा में सच्चा योगदान होगा। विधायकगण ने कहा कि प्रदेश सरकार जन सामान्य का जीवन स्तर उपर उठाने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रयासरत है और इसका परिणाम भी जमीनी स्तर पर दिख रहा है। देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जिस सोच और चिंतन को लेकर आजादी दिलाई थी, उनके परिकल्पनाओं को पूरा करने के लिए हमें तंत्र के साथ चौमुखी विकास के लिए सहयोगी भूमिका का निर्वहन करते हुए सतत् प्रयत्नशील रहना होगा। विकास की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल सकें इसके लिए सार्थक प्रयास करना होगा। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंत्री जी एवं विधायकगणों का विशेष आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित महन्थ विचार दास जी, अध्यक्ष नगर पंचायत मगहर सहित सम्मानित मीडिया बन्धु एवं उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि शासन की मंशा एवं मा0 मंत्री जी के सुझावों एवं मार्ग दर्शन पर जनपद के चौमुखी विकास को धरातल पर उतारने की दिशा में प्रशासन पूरी तन्मयता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने जनपद के विकास के हर पहलू पर सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी एवं निष्ठा के साथ कार्य करते हुए बेहतर आउटपुट प्राप्त करने हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर मंत्री जी, विधायकगण, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मगहर के कबीर चौरा परिसर में हरिशंकरी का पौधा रोपित किया गया। मंत्री जी ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि स्वस्थ्य पर्यावरण हमारे जीवन का आधार है। इसे सुरक्षित एवं संरक्षित बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत मगहर अनवरी बेगम, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलश कुमार दूबे, तहसीलदार खलीलाबाद जनार्दन सहित अधिकारीगण/कर्मचारीगण, छात्र/छात्रांए एवं सम्भ्रान्त नागरिकगण आदि उपस्थित रहे।