अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा

उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री श्री आशीष पटेल ने रविवार को जनसंवाद के दौरान जनपदवासियों की समस्याओं का किया निस्तारण

अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा

निष्पक्ष जन अवलोकन मनोज अग्रहरि मिर्ज़ापुर | अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री श्री आशीष पटेल ने रविवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए लोगों से मुलाक़ात की एवं जिसपर माननीय कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने आए हुए सभी जनता जनार्दन की समस्या सुनकर संबंधित विभाग व अधिकारी को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिया। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मिर्जापुर विंध्याचल महायोजना 2031 में सम्मिलित राजस्व ग्राम पड़रा हनुमान को औद्योगिक क्षेत्र से बाहर किए जाने संबंधी ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपा तथा बताया कि गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक केंद्र, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, सड़क आदि को महायोजना 2031 के मानचित्र में प्रदर्शित नहीं किया गया है। इस विषय पर माननीय मंत्री ने कहा कि मैं आप सभी से इतना निवेदन करूंगा कि आप सभी की बात सही तरीके से सही जगह पहुँचा दूंगा यह आप सभी को मेरा वादा है। उन्होंने यह भी कहा कि आपकी बात अवश्य ही माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष रखेंगे और शीघ्र ही आपकी समस्याओं का निदान कराया जाएगा। उक्त आशय कि जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।