बड़े बाबा जगजीवन दास के दरबार में उमडा आस्था का जनसैलाब

बड़े बाबा जगजीवन दास के दरबार में उमडा आस्था का जनसैलाब

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। भादों मास की पूर्णिमा के अवसर पर बड़े बाबा के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेक विश्व मानव कल्याण की कामना किया है। मंगलवार को भादों मास की पूर्णिमा के उपलप्क्ष में ब्रह्म मुहूर्त की आरती से ही बडे बाबा की जय महतरिया साहेब के जयकारे से कोटवाधाम चतुर्दिक गुंजायमान रहा। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना के लिए अरदास किया। तत्पश्चात छोटी गद्दी के महन्त साहेब विशाल दास अमान दास राजेश बक्श दास एंव गुरु मां से आर्शीवाद प्राप्त किया। सैकड़ों लोगों ने धागा धारण कर गुरु मंत्र लिया।मेले में घन्टो तक जाम होम गार्ड दिवाकर सोनी ने मेले में गुम एक चार वर्षीय बालक प्रभास को मेले में घुमाकर उसकी मां को सौंपा।