जिम्मेदार अधिकारियों की सुस्त कार्यशैली से आमजनता के चलने वाले कई रास्ते हुए जलमग्न*

जिम्मेदार अधिकारियों की सुस्त कार्यशैली से आमजनता के चलने वाले कई रास्ते हुए जलमग्न*

निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिद्दीकी। फतेहपुर/बाराबंकी । सिर्फ कुछ ही घंटे हुई बारिश से नालों क़ी सफाई व जल निकासी क़ी पोल आम जनता को देखने को मिल रही है, हलाकि यह पहली बार नहीं हुआ हर साल क़ी यही समस्या होती है, परन्तु सम्बंधित लोग बारिश गुज़रने का इंतिजार करते हैँ,बारिश खत्म होते ही सारा मामला खत्म हो जाता है, जिम्मेदार मौन रहते है,और फिर अगली बारिश में फिर वही समस्या उत्पन्न होती है,नालों क़ी जल निकासी के सम्बन्ध मे पूर्व मे जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार को एक शिकायती पत्रकार सभासद द्वारा दिया गया था,परन्तु सब हवा हवाई रहा,जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल मामले के निस्तारण के आदेश दिये थे,आज हुई बारिश से सामुदाईक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर,नई तहसील गेट, पुराना तहसील प्रांगण,मौलवी गंज बुद्ध बाजार,स्तिथि काफी गंभीर दिखी,लोगों का मानना है सब ऐसे ही चलता रहेगा क्यूंकि जनता क़ी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है।