मस्ती मे झूमते अध्यापक बच्चे को बंद कर गए अपने अपने घर अभिवावक हुए परेशान

मस्ती मे झूमते अध्यापक बच्चे को बंद कर गए अपने अपने घर अभिवावक हुए परेशान

निष्पक्ष जन अवलोकन

रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी रामनगर बाराबंकी

ऐसे बेवकूफ शिक्षकों की बड़ी लापरवाही आई सामने बच्चे को कमरे में बंद कर मस्ती मे झूमते चले गए अध्यापक बच्चे के घर नहीं पहुंचने पर अभिभावक हुए बहुत परेशान पहुंचे विद्यालय तो पड़ अचंभे मे हुए हैरान विद्यालय के कमरे में बंद मिला कक्षा 2 का छात्र आखिर कैसे हुई लापरवाही-अध्यापक मोटी रकम लेकर देते है बच्चों का बनाते है भविष्य -इतनी बड़ी चूक कैसे कितने लापरवाह हो गए शिक्षक गांव के लोगों द्वारा टेलीफोन करने के बाद आई शिक्षिका ने कहा कि बच्चा स्कूल में सो गया था। अगर बच्चा सौ गया था। इसका मतलब पढ़ाई के नाम पर शिक्षक भी सोते रहे होंगे। आखिर स्कूल में अध्यापक के रहते बच्चा स्कूल में कैसे सो गया लापरवाही का अंजाम हो जाता घातक क्या ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर क्या होगी कार्यवाही क्या शिक्षा अधिकारी व डीएम बाराबंकी इस मामले का लेंगे संज्ञान ऐसे बेवक़ूफ़ अध्यापको के है सहारे नन्हे मुन्हे बच्चों का भविष्य विकासखंड रामनगर के कुरथरा प्राथमिक विद्यालय का पूरा मामला बताया जा रहा है।