बाराबंकी का चौमुखी विकास ही मेरा लक्ष्य है -- सांसद तनुज पुनिया
निष्पक्ष जनअवलोकन
बाराबंकी।लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी का चौमुखी विकास ही मेरा लक्ष्य है दलगत राजनीती से ऊपर उठकर क्षेत्र का विकास किया जायेगा पिछले 10 वर्षों से रूके हुये विकास के रथ को चालू कराकर समाज के आखिरी व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना ही मेरा घ्येय है। शिक्षक समाज का दर्पण होता है आज हम आप के सामने इस बात का प्रण लेते हैं कि, लोकसभा क्षेत्र के किसान आवाम मजदूर नौजवान मजबूर की आवाज को पूरी जिम्मेदारी के साथ लोकसभा में उठाकर उसे न्याय दिलाने की लड़ाई में कभी पीछे नही हटूंगा। यह बात लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के इण्डिया गठबन्धन के नव निर्वाचित कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने सेवा निवृत शिक्षक संघ के कार्यालय चाचा नेहरू स्कूल कमला नेहरू पार्क के बगल में संघ के अध्यक्ष रूप नारायण बैसवार द्वारा उनके स्वागत समारोह में व्यक्त किये जिसका संचालन अवधेश कुमार ने किया।सांसद तनुज पुनिया के साथ नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला विशेष रूप से मौजूद थे।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद तनुज पुनिया ने सेवा निवृत शिक्षक संघ कार्यालय पहुंचने पर सेवा निवृत शिक्षकों ने गरम जोशी से सांसद का भव्य स्वागत किया और सांसद तनुज पुनिया ने सभी मौजूद शिक्षकों से उनका आशीर्वाद लिया, इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष रूप नारायण बैसवार ने सांसद का स्वागत करते हुये कहा कि, हमारी लोकसभा क्षेत्र के सांसद तनुज पुनिया पहचान के मौहताज नही हैं ये विकास पुरूष पूर्व सांसद डा० पी०एल० पुनिया जी के होनहार सुपुत्र हैं इनके पिता जब 2009 में लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी से सांसद बने तो उन्होनें लोकसभा क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, देवां रोड पर बना उपरिगामी सेतु, 4000 गांव में एक साथ विद्युतीकरण का काम, 64 किलोमीटर का सीतापुर के बार्डर से फैजाबाद बार्डर पर घाघरा नदी पर बना तटबन्ध, जनपद में ट्रामा सेण्टर, शिक्षा के क्षेत्र में चार इण्टर कॉलेज की देन जैसे सैंकड़ों एैतिहासिक कार्य जिनकी यहां की जनता आजादी के बाद आस लगाकर पूरी करने की बाट जोह रही थी उसे साकार रूप में बदलने का काम पूर्व सांसद पी०एल० पुनिया जी ने किया था। आज क्षेत्र की जनता ने ये जिम्मेदारी आप पर सौंपी है और इस उम्मीद के साथ सौंपी है कि, आप अपने पिता के पद्चिन्हों पर चलकर लोकसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास की मसाल को जलाये रखेंगे।स्वागत से अभिभूत सांसद तनुज पुनिया ने मौजूद शिक्षक समाज को विश्वास दिलाया कि, बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र की ये सरजमीं मेरी व मेरे पिता जी की राजनैतिक कर्मभूमि है यहां की देवतुल्य जनता ने जो प्यार और स्नेह हमें देकर मुझपर क्षेत्र के विकास की जो अहम जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाकर विकास के हर क्षेत्र में लोकसभा क्षेत्र को अव्वल साबित करके जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिस करूंगा यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ।