अशोक हत्याकाण्ड में हत्याभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

अशोक हत्याकाण्ड में हत्याभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

निष्पक्ष जनअवलोकन (रामानन्द गुप्ता)बाराबंकी।दिनांक 5.8.2024 को थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत मामा नहर के पास एक व्यक्ति का शव मिला था जिसकी पहचान अशोक यादव पुत्र गया प्रसाद उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम मामापुर थाना देवा जनपद बाराबंकी के रूप में हुई ।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की जांच कर घटना का अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, चिरंजीव नाथ सिन्हा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर जगतराम कनौजिया के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। सर्विलांस व थाना देवा पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये हत्याभियुक्त भानू यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी ग्राम मामापुर थाना देवा जनपद बाराबंकी को बस स्टैण्ड देवा के पास से गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल 1अदद लकड़ी का बोटा बरामद किया गया पूछताछ में ज्ञात हुआ हत्याभियुक्त भानू यादव पूर्व में मु0अ0सं0 162/2012 धारा 376/302/201 भादवि थाना देवा जनपद बाराबंकी में जेल जा चुका था । इसी बात को लेकर मृतक अशोक, भानू को जब भी मिलता था तो अक्सर ताना मारता था कि तुम बलात्कारी व हत्यारे हो जिससे भानू काफी आहत होता था और अशोक से रंजिश रखने लगा। दिनांक 4/5.8.2024 की रात हत्याभियुक्त भानू मामापुर नहर पुलिया के पास कन्धई लाल के होटल पर आया था तो देखा कि अशोक होटल की बेंच पर लेटा है तभी मौका पाकर लकड़ी के बोटा से अशोक के सिर पर कई बार हमला करके अशोक की हत्या कर दी।