महीनों से बीमार पडा हुआ है इंण्डिया मार्का टू हैण्ड पम्प मरीज तीमारदार बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं
निष्पक्ष जन अवलोकन ।
अजय रावत।
सिरौलीगौसपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवाधाम का इंण्डिया मार्का टू हैण्ड पम्प कई महीनों से बीमार पडा हुआ है।बूंद बूंद पानी के लिए मरीज तीमारदार एंव स्वास्थ्य कर्मी परेशान रहते हैं।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवाधाम में लगे इंण्डिया मार्का टू हैण्ड पम्प की बोरिंग का काम ग्राम पंचायत अरियामऊ द्वारा करीब दो माह पूर्व कराया गया था।नल की चौकी का काम आधा अधूरा पडा हुआ है जिसके चलते नल से मरीजों, स्वास्थ्य कर्मियों को शुद्व पेयजल उपलब्ध नहीं है। डाक्टर विवेक कुमार ने खंण्ड विकास अधिकारी दरियाबाद से दूरभाष पर वार्ता कर शीघ्रातिशीघ्र हैंण्ड पम्प का निर्माण कार्य पूर्ण करवाने हेतु वार्ता की है।