डीएम जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईबीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस कि निरीक्षण
निष्पक्ष जन अवलोकन। बदरूजमा चौधारी। , सीसीटीवी कंट्रोल रूम का लिया जायजा , अग्निशमन यंत्र की क्रियाशीलता का किया जांच , दिए आवश्यक दिशानिर्देश डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पवन अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में सभी कैमरों की सुचारू रूप से संचालन का जायजा लिया एवं एक सप्ताह पूर्व के रिकॉर्डिंग का भी अवलोकन किया। उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था एवं अभिलेखों के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अग्निशमन यंत्र का मॉक परीक्षण कराकर क्रियाशीलता का जायजा लिया। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी , सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।