खाद की कालाबाजारी व ओवर रेटिंग पर लगेगा पूर्ण विराम: डीएम

डीएम ने स्वयं सहकारी समिति पर जाकर खाद का वितरण कराया

खाद की कालाबाजारी व ओवर रेटिंग पर लगेगा पूर्ण विराम: डीएम

सभी उप जिलाधिकारियों को पुलिस बल के साथ शान्तिपूर्ण तरीके से खाद वितरण कराने के निर्देश

 निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में खाद की समस्या के स्थायी निस्तारण हेतु जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने आज शुक्रवार को स्वयं दैलवारा स्थित खाद की दुकान पर जाकर खाद वितरण कराया। उन्होंने मौके पर एक-एक कर ग्रामीण का नाम पुकारकर खाद वितरित करायी। जनपद में खाद की ब्लैक मार्केटिंग व ओवररेटिंग की समस्या को लेकर आज शुक्रवार को ग्राम दैलवारा के ग्रामीण जिलाधिकारी से मिले, जिलाधिकारी ने तत्काल उनकी समस्या का संज्ञान लेकर समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं समितियों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ जायें और पूरी पारदर्शिता और शान्ति के साथ खाद का वितरण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के निर्देश पर समस्त उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की सहकारी समितियों पर खाद का वितरण सुनिश्चित करा रहे हैं, साथ ही जिलाधिकारी ने भी मौके पर पहंुचकर अपनी उपस्थिति में खाद का वितरण कराया। उन्होंने समिति पर उपलब्ध स्टॉक रजिस्टर व वितरण पंजिका का भी अवलोकन किया और निर्देश दिये कि पंजिकाओं का उचित रखरखाव व उन्हें अद्यतन रखा जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता की और उनकी समस्याएं भी सुनी। उन्होंने निर्देश दिये कि किसी भी दशा में जनपद में खाद की कालाबाजारी व ओवररेटिंग नहीं होने दी जाएगी, इसके लिए उप जिलाधिकारी निरंतर निरीक्षण कर अपनी देखरेख में खाद का वितरण करायेंगे। *यह भी बताया गया कि आज शुक्रवार को 1300 मी0टन डीएपी की एक रैक आ चुकी है, जिसका वितरण हो रहा है, कल 1300 मी0टन डीएपी की एक और रैक मिलेगी व अगले तीन में 3200 मी0टन टीएसपी की रैक जनपद को मिल जाएगी, जिसका तत्काल वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा।* मौके पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अरविन मेहर सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। --