50 शैया अस्पताल का किया गया औचक निरीक्षण
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/बकेवर। 50 शैया अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखने के लिए शुक्रवार कानपुर अपर निदेशक स्वास्थ्य ने औचक निरीक्षण किया उन्होंने इमरजेंसी कक्ष, वार्ड सहित ओपीडी में डॉक्टरों की मरीज से व्यवहार को देखा साथ ही बाहर की दावाएं किसी कीमत पर नहीं लिखे जाने की हिदायत दी। स्वास्थ्य सुविधाओं को 24 घंटे चलाने के सख्त निर्देश दिए। वही जो डॉक्टर नहीं आ रहे हैं उन्हें नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा। जो भी डॉक्टर लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई निर्देश सीएम एस को दिए।
सरकार की मंशा अनुरूप आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए शासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है इसी के चलते शुक्रवार को बकेवर 50 शैय्या अस्पताल का औचक निरीक्षण कानपुर अपर निदेशक स्वास्थ्य ङाॅ० मंजू अग्रवाल ने किया उन्होंने इमरजेंसी कक्ष, वार्ड ओपीडी पैथोलॉजी दवा वितरण कक्ष आदि की व्यवस्थाएं देखी उन्होंने डॉक्टरों का मरीज से व्यवहार देखा और बाहर की दवाएं नहीं लिखने के निर्देश दिए। कहा कि सरकार से पर्याप्त दबाए उपलब्ध है तो मरीजों को इसका भरपूर लाभ मिलना चाहिए। कानपुर अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ मंजू अग्रवाल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहां है कि 50 शैय्या अस्पताल को 24 * 7 चलानी है जो की अस्पताल अभी 24 घंटे नहीं चल पा रहा है जिसको लेकर सीएमओ डॉ० गीता राम और सीएम एस ङाॅ० वीरेंद्र भारती को मिलकर अस्पताल चलाने के सख्त निर्देश दिए है। अस्पताल में तैनात डॉक्टर नियमित नहीं आने को लेकर उन्होंने कहा है कि जो कुछ डॉक्टर छुट्टी पर है जो नहीं आ रहे हैं उनका नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांग कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में जो कमियां है उन्हें दूर करने और अच्छे से अस्पताल चलाने के लिए सीएमओ डॉक्टर गीता राम और सीएमएस डॉक्टर वीरेंद्र भारती को मिलकर जाने के निर्देश दिए गए।