सीएमआईएस पोर्टल पर प्रगति सुधारें अधिकारी: डीएम विभागीय प्रोजेक्ट्स को ससमय पूर्ण कर प्रगति अपलोड कराने के निर्देश
कार्यदायी संस्थाओं को त्वरित गति से विकास कार्य कराने के निर्देश
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। शुक्रवार को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में सीएमआईएस पोर्टल पर विभागवार प्रगति की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने पोर्टल पर विभागवार फीड की गई प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने विभागीय प्रोजेक्ट समय से पूर्ण कराकर पोर्टल पर नियमित रुप से प्रगति अपलोड करते रहें, मा0 मुख्यमंत्री जी स्वयं इसकी निगरानी करते हैं, इस हेतु पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें, इसमें लारवारही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के मानचित्र पर वन विभाग की भूमि चिन्हित कर सभी कार्यदायी संस्थाओं को मानचित्र उपलब्ध करा दें, साथ ही अनावश्यक कोई भी विकास कार्य न रोकें। ऊर्जा विभाग की समीक्षा में पाया गया कि विगत एक माह से कोई प्रगति अपलोड नहीं की गई है, इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राजेक्ट्स की अद्यतन रिपोर्ट अपलोड कराने के निर्देश दिये गए। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा जिला कारागार में आवासों के निर्माण की अद्यतन रिपोर्ट व हैण्डऑवर की कार्यवाही हेतु फाइल चलाने क निर्देश दिये गए। जल निगम शहरी की समीक्षा में बताया गया कि वर्तमान में 3 टंकियों का निर्माण कराया जा रहा है, जिनसें 23000 कनेक्शन किये जायेंगे। इसी प्रकार जल निगम ग्रामीण की समीक्षा में बताया गया कि ग्रामीण पेयजल योजनाओं में पेयजल आपूर्ति वाले ग्रामों की सूचना अपलोड करायी जाये। कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस द्वारा बताया गया कि कुचदों और खिरियामिश्र की इनवेंट्री प्रेषित की जा चुकी है, साथ ही टोरिया व गढ़ौलीकलां के सम्बंध में अगले सप्ताह तक लोक निर्माण विभाग से रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। कार्यदायी संस्था आरईएस द्वारा बताया गया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के लिए दैलवारा में भूमि मिल गई है। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि जो कार्य वर्तमान में चल रहे हैं, उनकी प्रगति पोर्टल पर फीड करायी गई है। सिंचाई एवं जल संसाधन की समीक्षा में बताया गया कि भौरंठ बांध परियोजना का अप्रूवल कैबिनेट में हो गया है, जिस पर मीडिया में इसका प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ देवेन्द्र पाल सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण अवनीश सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।