पत्रकारों के हित के लिए आर पार की लड़ेंगे लड़ाई --अनुराग सारथी

पत्रकारों के हित के लिए आर पार की लड़ेंगे लड़ाई --अनुराग सारथी

निष्पक्ष जनअवलोकन 

बाराबंकी।आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन का स्थानीय जिला पंचायत के सभागार मे आयोजित शपथ ग्रहण रविवार को सकुशल सम्पन्न हुआ।शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होने से पहले पटेल तिराहे पर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर चीफ को-ऑर्डिनेटर अनुराग एम सारथी की अगुवाई मे सैकड़ो पत्रकारों ने पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।जि.पं. सभागार मे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का कुशल संचालन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पत्रकार शोभित शुक्ला ने किया जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने की शपथ समारोह मे जनपद की सभी तहसीलों के 200 पत्रकार पदाधिकारियों के सदस्यों के साथ सम्मिलित हुए। शपथ समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि मुख्य महासचिव गिरीश शुक्ला भी मौजूद रहे उन्होने जिले की कार्यकारिणी के साथ तहसील कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसमे जनपद के कोने कोने से आये पत्रकारों ने शपथ ग्रहण किया वही कार्यक्रम में पत्रकार साथियों मे जोश भरने का काम चीफ को ऑर्डिनेटर अनुराग एम. सारथी ने किया उन्होने कहा आज हम गर्व के साथ कह सकते है कि बाराबंकी ऐप्जा एक मात्र संगठन है जिसमे सदस्य 200 पार हो गए है संगठन के चेयरमैन रविन्द्र मिश्रा के सपनों को आज हम पूरा होते देख रहे है श्री सारथी ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐप्जा एक ऐसा संगठन है जो पत्रकारों से 24 घंटे कंधे से कंधा मिलाकर काम करता है जिससे इतना तो साफ है कि संगठन मे रहने से आज सभी सदस्यों को यदि को प्रशासन और पुलिस से परेशानी होती है तो उसके लिए चीफ को-ऑर्डिनेटर स्वयं पहुंचकर हर वह काम करेंगे जिससे प्रशासन पर दबाव बन सके उन्होने कहा कि कुछ समय पहले तत्कालीन सरकार ने ऐप्जा का कार्ड दिखाने पर पत्रकारों को बस यात्रा मुफ्त मे कराती थी और क्यों न एक सीट पर पत्रकार समाज से विधान परिषद सदस्य हो जो पत्रकारों की आवाज सदन तक उठा सके उन्होने कहा की आज पत्रकारों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नही है क्यों न सरकार को पत्रकारों को बिना किसी भेदभाव के शस्त्र का लायसेंस आसानी से उपलब्ध कराया जाये ताकी वो अपनी खबरों के संकलन के साथ पुलिस व प्रशासन पर अपनी ताकत दिखाने मे पीछे न रहे उन्होने कहा कि बहुत गर्व हो रहा है हमारे साथ 200 लोगों की संख्या पार हो गयी है जो किसी भी प्रशासिक अफसरों पर दबाव बनाने के लिए काफी होगा।कार्यक्रम मे पहुंचें मुख्य महासचिव गिरीश शुक्ला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गिरीश शुक्ला मुख्य महासचिव, अनुराग सारथी चीफ को ऑर्डिनेटर, विशिष्ट अतिथि दिलीप सिंह महामंत्री, आर पी पांडेय प्रदेश उपाध्यक्ष, मुकेश पाण्डेय जोनल को ऑर्डिनेटर, राम प्रकाश भार्गव ज़ोनल महासचिव, दीपेश मिश्रा ज़ोनल सेक्रेटरी, मोनिका पण्डित मीडिया प्रभारी, साधना पाण्डेय महिला विंग प्रदेश प्रभारी, जिले के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रंजीत गुप्ता, मुख्य महासचिव परम जीत सिंह, संयुक्त सचिव शोभित शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी अंकित मिश्रा,जिला संगठन मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव, जिला महासचिव महेश चक्रवर्ती, महासचिव इक़रार अहमद, महामंत्री सत्य नारायण, सचिव श्रवण कुमार, उपाध्यक्ष रामानन्द गुप्ता, मुकेश मिश्रा, वरुण चौहान, महासचिव अमर बहादुर सिंह, सुनील सिंह के साथ 200 से ज्यादा ऐप्जा संगठन के पत्रकार साथी के साथ जनपद के वरिष्ठ पत्रकार महंत बीपी दास,अलीम शेख,राहुल त्रिपाठी,असरफ अल्वी, मोहम्मद अरशद, जितेंद्र कुमार, कुंतेश कश्यप आदि उपस्थित रहे।