प्रक्रियाएं हुई पूर्ण फतेहपुर बिशुनपुर मे बनेगा बाईपास फतेहपुर रेल लाइन पर बनेगा ओवर ब्रिज- विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा
निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिद्दीकी।
फतेहपुर/बाराबंकी। जनता का इंतजार हुआ अब खत्म सारी प्रक्रियाएं हुई पूरी देंवा से फतेहपुर तक बनने वाला नेशनल हाईवे की कागजों की कार्रवाई अब पूरी होने को है। इस नेशनल हाईवे के निर्माण से रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनेगा वही जनता जाम को लेकर बहुत परेशान रहती थी। वह भी समस्या अब खत्म होने को है। वही फतेहपुर विशुनपुर को छोड़कर बाईपास के लिए नेशनल हाईवे पर बाईपास कभी निर्माण कराया जाएगा। फतेहपुर व नवाबगंज से होकर गुजरे का नेशनल हाईवे नवाबगंज के चार फतेहपुर के 12 गांव नगर पंचायत के वार्डो से होकर गुजरने वाले 20 किलो मीटर की लंबाई वाले हाईवे पर एनएच-27 को लेकर 31 मई 2023 को केंद्र सरकार द्वारा प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृत प्रदान की गई थी। जिसमें 660 करोड़ 17 लख रुपए की लागत से तैयार होने वाली इस परियोजना में तहसील नवाबगंज तथा फतेहपुर के कुल 16 गांव शामिल किए गाय है। (80.29) हेक्टेयर क्षेत्रफल में बनने वाला ये हाईवे नवाबगंज तहसील के ढिंढोरा, सलारपुर, पवैयाबाद, कोटवाकला के अलावा फतेहपुर तहसील क्षेत्र के सरैया,मकबूल नगर, कुतलूपुर, बसारा, इसरौली, डड़यामऊ,दशरथपुर फतेहपुर खास व ब्राह्मणी टोला, चक्काजीपुर, कलवरिया,कटघरा,मदनपुर आदि नगर पंचायत के वार्ड व गांव से होकर गुजरेगा नेशनल हाईवे देंवा फतेहपुर नेशनल हाईवे को लेकर बनाए गए नक्शे में बाईपास को चिन्हित भी किया गया है। कस्बा में बनाया जाएगा दो प्रमुख बाईपास-- अंतरिम रूप में डिजाइन को दर्शाया गया। जिसमें(4) लाइन वाले बिशुनपुर बाईपास की लंबाई (4.3)किमी फतेहपुर के बाहर निकलने वाले दो लाइन वाले बाईपास की लंबाई (5.86) किमी होगी। वही दो लाइन फतेहपुर बाईपास के अलावा इस परियोजना के सभी सड़के चार लाइन की ही होगी। विधायक सकेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया इस प्रोजेक्ट में फतेहपुर के महत्वपूर्ण रेलवे ओवर ब्रिज के जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग के स्वीकृत प्रक्रिया पूरी होने को है। इसके बाद ओवर ब्रिज निर्माण का काम भी शुरू किया जाएगा अब तक के 16 गांव में 7 गांव का संयुक्त मापन सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। साथ ही प्रतिपूरक वनीकरण के लिए विभाग द्वारा भूमि की खोज भी हो रही है।