बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर के चुनाव में अध्यक्ष/ मंत्री जनरल सेक्रेटरी पद पर 18जुलाई को पड़ेगे वोट

इसी दिन होगी मतगणना उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष संयुक्त मंत्री प्रशासनिक सदस्य सामान्य सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

निष्पक्ष जन अवलोकन।  अजय रावत।

सिरौलीगौसपुर। बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर में अध्यक्ष व मंत्री पद हेतु होगा चुनाव शेष पदो पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। बताते चलें कि बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर के चुनाव में दाखिल नामांकन पत्रों की एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन बहोरी प्रसाद शुक्ल की देख रेख में, एल्डर्स कमेटी के सदस्यों सत्यनाम वर्मा, विनोद कुमार सिंह, जगदेव प्रसाद रावत, मुरारी शरण दीक्षित ने नामांकन पत्रों की जांच की सभी नामांकन पत्र सही पाए गए।इसी दौरान दिलीप कुमार मिश्रा जिन्होंने सामान्य सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया था। उन्होंने अपना नामांकन पत्र वापस कर लिया इस लिए सामान्य सदस्य का एक पद रिक्त हो गया है। निर्विरोध निर्वाचित अधिवक्ताओं में रामप्रसाद वर्मा उपाध्यक्ष प्रथम बालचंन्द्र उपाध्यक्ष द्वितीय, राजीव कुमार वर्मा उपाध्यक्ष तृतीय, कोषाध्यक्ष पद पर अखिलेश कुमार वर्मा, संयुक्त मंत्री प्रथम पर पुत्तीलाल प्रजापति, द्वितीय पद पर रमाकांत वर्मा, तृतीय पद पर वृजेश कुमार वर्मा, प्रशासनिक सदस्य पद पर काली प्रसाद यादव, अवधेश कुमार यादव, राजेन्द्र कुमार वर्मा, भूपेन्द्र बहादुर वर्मा, सौरभ सिंह, शेषनरायन वर्मा, तथा सामान्य सदस्य पद हेतु राजीव कुमार,केशव राम, लवकेश रावत,धनपत लाल, धनलाल रावत एडवोकेट सभी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। वहीं अध्यक्ष पद हेतु काशीप्रसाद द्विवेदी, व शिव वरदान सिंह में कांटे की टक्कर बताई जा रही है। अनुसूचित जाति के वोटर निर्णायक भूमिका में हैं जिस पाले में चले गए वही अध्यक्ष बन सकता है ऐसी सम्भावनायें ब्यक्त की जा रही है। वहीं मंत्री जनरल सेक्रेटरी पद हेतु महन्त दीपक कुमार दास और रामह्रदय यादव के बीच भी कडे मुकाबले की सम्भावना ब्यक्त की जा रही है।बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर में 117 अधिवक्ता वोटर हैं जो आगामी 18 जुलाई को अध्यक्ष एंव मंत्री को वोट करेंगे। शुक्रवार को शिव वरदान सिंह, काशीप्रसाद द्विवेदी,महन्त दीपक कुमार दास व रामह्रदय यादव ने सिरौलीगौसपुर के अधिवक्ताओं से जन सम्पर्क किया एंव उन्हे सूक्ष्म जलपान कराकर अपनी अपनी ओर आकर्षित किया।