मोटी रकम कमाने के चक्कर में स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हलवाई

मोटी रकम कमाने के चक्कर में स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हलवाई

निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिद्दीकी। रामनगर/बाराबंकी। लोधेश्वर महादेव धाम के प्रसिद्ध हलवाई की दुकान पर शिव भक्तों को बासी समोसा बेचा जा रहा है। दुकानदार मोटी रकम कमाने के चक्कर में उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है। मेले में लगाई गईं खाद्य विभाग की टीम का ध्यान इस ओर नही पहुंच कर स्वहित में लगे हुए हैं। जिससे विभागीय अधिकारियों की भूमिका भी संदेश के घेरे में है। आपको बताते चले कि सावन मास के प्रथम सोमवार पर लाखों श्रद्धालु पूजन दर्शन के लिए आए। मंदिर के निकासी द्वार के पास गली में स्थित प्रसिद्ध एवं सबसे पुरानी मिष्ठान की दुकान पर तमाम शिव भक्त जलपान कर रहे थे। कुछ शिव भक्तों ने दुकान पर समोसे खरीदे जिसमे बासी आलू अंदर भरा था। जिसको लेकर हलवाई के साथ श्रद्धालुओं के बीच कहा सुनी हुई। बासी खाद्य सामग्री को मिलावट के साथ ताजा कर बेंच करके यह लोग तो मालामाल हो रहे हैं।

इस संबंध में फूड निरीक्षक अनुराधा मिश्रा ने बताया कि जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।