बाराबंकी का चौमुखी विकास कराना मेरी प्राथमिकता है-- तनुज पुनिया
निष्पक्ष जनअवलोकन। रामानन्द गुप्ता।
बाराबंकी।लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी का चौमुखी विकास मेरी प्राथमिकता में है क्षेत्र के हर नागरिक को बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये मै वचनबद्ध हूँ जल्द ही लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिये एक विस्तृत कार्य योजना बनायी जायेगी इस योजना के तहत सड़कों की मरम्मत जनता के शुद्ध पानी की अपूर्ति शिक्षा और बिजली के क्षेत्र में सुधार और स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये ठोस कदम उठाये जायेंगे। क्षेत्र के वरिष्ठ इण्डिया गठबन्धन के साथियों के साथ बैठकर सुनिश्चित किया जायेगा कि, क्षेत्र के सभी नागरिकों को मूलभूत सुविधायें मिले और गरीब परेशान जनता को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े समाज के आखरी व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचे।उक्त उद्वगार लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ के इण्डिया गठबन्धन के कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त किये गये। हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्वागत के दौरान विकास खण्ड त्रिवेदीगंज की सीमा से सिद्धौर की सीमा तक मुख्य रूप से पूर्व विधायक राममगन रावत त्रिवेदीगंज के कांग्रेस अध्यक्ष सुशील वर्मा हैदरगढ़ अध्यक्ष सियाराम यादव सिद्धौर अध्यक्ष जलालुद्दीन गुड्डू तथा समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष परशुराम यादव अपने अपने विकास खण्डों में स्वागत के दौरान कांग्रेसजनों तथा स्थानीय आवाम के साथ मौजूद रहे।
पूर्व निर्घारित कार्यक्रम अनुसार स्वागत कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 11बजे विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के छंदरौली चौराहे से हुई जहां सांसद तनुज पुनिया के पहुंचते ही कांग्रेस अध्यक्ष सुशील वर्मा तथा प्रधान महेष वर्मा एवं पूर्व विधायक राममगन रावत तथा समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष परशुराम यादव की अगुवाई में सैंकड़ों इण्डिया गठबन्धन के साथियों ने गगनभेदी नारों के साथ सांसद तनुज पुनिया का स्वागत किया तथा ग्राम प्रधान महेष वर्मा ने क्षेत्र की समस्याओं से सांसद को अवगत कराया और रूके हुये विकास कार्यों को तेजी से कराये जाने का अनुरोध किया इस पर सांसद तनुज पुनिया ने स्वागत में उमड़ी क्षेत्रीय भीड़ का धन्यवाद अदा करते हुये जनता को विकास के लिये हर सम्भव प्रयास का विश्वास दिलाया। इसके बाद सांसद तनुज पुनिया का 11ः30 बजे भिलवल चौराहे तथा 12 बजे दहिला मोड़ पर इण्डिया गठबन्धन के साथी परशुराम यादव के साथ समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेसजनों ने स्वागत किया उसके बाद मंगलपुर चौराहे पर पूर्व विधान परिषद के सदस्य रामपाल वर्मा के सुपुत्र राजेश वर्मा तथा रमेश चौधरी की अगुवाई में, लक्षमण पुर धर्म काँटे पर धर्मेंन्द्र वर्मा की अगुवाई में सांसद तनुज पुनिया का स्वागत किया गया।