यूनिफॉर्म से होती है संस्थान की पहचान : धर्म कुमार यादव

यूनिफॉर्म से होती है संस्थान की पहचान : धर्म कुमार यादव

निष्पक्ष जनअवलोकन 

बाराबंकी।सभी संस्थानों को यूनिफॉर्म इसलिए अनिवार्य है कि उसी से उनकी पहचान की जाती है।इसके साथ ही यूनिफॉर्म की शोभा भी कुछ अलग दिखती है। यह विचार जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने मंगलवार को देवा विकासखंड स्थित श्याम बाल विद्या मंदिर तकाजीपुर खेवली में अध्यापिकाओं को ड्रेस साड़ी व सूट वितरित करते वक्त व्यक्त किए।इस अवसर पर गौतम रेडीमेट के प्रोपाइटर रिंकू गौतम के सौजन्य से प्रधानाध्यापिका रेखा वर्मा अध्यापिका लक्ष्मी वर्मा,खुशबू यादव,अनुभा मौर्या,खुशबू देवी,लारेब वारसी,तस्लीम बानो,नाजिया खातून,शिवानी यादव, दिव्या मिश्रा,ममता मौर्या,आया राजरानी आदि को ड्रेस रूपी साड़ी व सूट वितरित किए गए।इस मौके पर रवि यादव,आयुष मौर्या,ऋषभ वर्मा,मोहम्मदजासिम,अखिलेश कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में विद्यालय के प्रबंधक संजय यादव ने अध्यापिकाओं को बधाई देते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।