गुलाबी गैंग द्वारा गोष्टी का आयोजन
पेड़ लागाओ अभियान के तहत सभी सदस्यों ने पेड़ लगाने का संकल्प लिया
निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिदीकी। बाराबंकी। गुलाबी गैंग द्वारा फतेहपुर संगम समाज सेवा संस्थान द्वारा ग्राम अगासंड परगना कुर्सी तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी में एक गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें पड़ रहीं भीषण गर्मी पर चर्चा क़ी गई पेड़ लागाओ अभियान के तहत सभी सदस्यों ने पेड़ लगाने का संकल्प लिया पेड़ लगाने के लिये जन जागरूकता अभियान चलाया गया कार्यक्रम क़ी अध्यक्षता संगम समाज सेवा संस्थान गुलाबी गैंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीन बेग ने क़ी उन्होंने बताया कि पेड़ पर्यावरण के लिये कितने ज़रूरी हैँ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा इतनी जल्दी भीषण गर्मी शुरू हो गई है इसका कारण है। पेड़ों कि अधाधुंद कटान,ज़ब पेड़ कम होंगे तो बारिश भी कम होगी इस कारण इंसान तो इंसान हैँ जानवर और पक्षियों को भी काफ़ी परेशानी हो रही है हम लोगों को चाहिये की गर्मी के दिनों में इन पक्षियों के लिये दाना व पानी का इंतिजाम करें जिस से पक्षियों को आसानी से खाना व पानी मिल सके,विदित हो की ग्राम अगासंड परगना कुर्सी तहसील फतेहपुर में आज पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ पर संगम समाज सेवा संस्थान गुलाबी गैंग द्वारा एक गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीन बेग द्वारा पौध रोपण किया गया, साथ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ द्वारा पौधा रोपण भी किये संगम समाज सेवा संस्थान गुलाबी गैंग द्वारा आई हुई महिलाओं को पर्यावरण सम्बंधित बातें व पेड़ लगाने के फायदे के बारे में बताया गया कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ सहित गाँव से आई हुई महिलाओं को पेड़ लगाने के बारे में जागरूक किया गया साथ संगम सेवा समाज गुलाबी गैंग द्वारा मुख्य रूप से पौधा रोपण के लिये गोष्टी में गाँव व आसपास से आई महिलाओं को जागरूक किया गया इस आयोजन में मुख्य रूप से संगम सेवा संगम गुलाबी गैंग बाराबंकी की जिलाध्यक्ष राम देवी रावत, व मण्डल अध्यक्ष शिल्पी रावत, जिलाध्यक्ष सचिव सीमा रावत,तहसील अध्यक्ष अनीता गौतम, ब्लाक अध्यक्ष मीना रावत, सीतापुर जिलाध्यक्ष सुमन रावत,व मण्डल अध्यक्ष गीता रावत,लखनऊ अध्यक्ष निर्मला रावत,मण्डल अध्यक्ष गीता रावत,सचिव ममता रावत सहित सभी पदाधिकारी व सदस्यों सहित संगम समाज सेवा संस्थान गुलाबी गैंग के की महिलाये इस आयोजन में शामिल रही।