स्कूल का छज्जा गिरने से हुआ बड़ा हादसा, सांसद तनुज पुनिया ने कहा अच्छे से किया जाए छात्रों का इलाज
निष्पक्ष जनअवलोकन (रामानन्द गुप्ता) बाराबंकी। जहाँगीराबाद कस्बे के सद्दीपुर रोड पर स्थित निजी विद्यालय अवध एकेडमी का छज्जा गिरना एक बड़ा दुर्भाग्यपूर्णं हादसा है, इस दुर्घटना में विद्यालय के अबोध दर्जनों छात्र घायल हो गये जिसमें अटवा निवासी छात्र आकाश वर्मा सहित कई छात्रों की हालत गम्भीर है छात्रों के परिवारजन अस्पताल में इलाज के लिये दरबदर की ठोकरें खा रहे हैं जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग के कर्मचारी घटना की गम्भीरता को समझें और अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर घायल छात्रों को अच्छे से अच्छा इलाज उपलब्ध करायें घायल छात्रों के इलाज में किसी तरह की कोई कमी न होने पाये इस दुर्भाग्यपूर्णं हादसे के लिये जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग सीधे दोषी है भविष्य में ऐसे हादसों की कहीं पुनरावृत्ति न हो इसके लिये जिलाधिकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सक्त निर्देश दें की, जिन निजी एवं सरकारी भवनों में विद्यालय चल रहे हैं उनके भवन जर्जर तो नहीं हैं, या छात्रों की सुरक्षा के क्या प्रबन्ध हैं इसकी युद्ध स्तर पर समीक्षा करके सक्त से सक्त कदम उठाकर अबोध बच्चों का जीवन सुरक्षित करें। उक्त आशय के निर्देश सांसद तनुज पुनिया ने आज हादसे की सूचना पाते ही घायल छात्रों का हालचाल जिला अस्पताल में जानने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग को देते हुये कहा कि, क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुझे अक्सर जनता के द्वारा अवगत कराया जाता है कि, उक्त जर्जर भवन में विद्यालय संचालित है और अबोध बच्चों के जीवन संकट में हैं लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी आँख मूंदकर विद्यालय के संचालित करने में उनकी मदत कर रहे हैं जो सर्वथा गलत ही नहीं अंकित है ऐसे जिम्मेदार शिक्षा विभाग के अधिकारी व जर्जर भवनों में संचालित स्कूलों का प्रबन्धतंत्र सीधे तौर पर जिम्मेदार है इसकी व्यापक स्तर पर जाँच किया जाना नितांत आवश्यक है, और दोषियों के खिलॉफ सक्त से सक्त कार्यवाई किया जाना अति आवश्यक हैं।सांसद तनुज पुनिया ने हादसे की तीव्र निन्दा करते हुये कहा कि, अचानक विद्यालय के छज्जा गिरने से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गये जिससे घायल बच्चों की जान बचायी जा सके। अब इन बच्चों को अच्छे इलाज और अच्छी इमारत में संचालित विद्यालयों की जरूरत है जिस पर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी ध्यान दें।सदर विधायक सुरेश यादव भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों का लिया हाल-चाल और परिजनों से मिले और कहा नौनिहाल घायल छात्रों के इलाज में कत्तई कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।हादसे में घायल छात्र ज्यादातर कस्बा जहाँगीराबाद अथवा खपरैला, गुलरिया, बल्ला पुरवा, आदि गांव के है। जिला अस्पताल में घायल बच्चों का हालचाल जानने वालों में सांसद तनुज पुनिया के साथ मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला, विजय पाल गौतम, इरफान कुरैशी, अजय रावत, रामानुज यादव, शुभम मिश्रा, मोहम्मद आरिफ, गुड्डू गौतम, सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।