सरजू नदी घाघरा का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ की स्थिति का लिया जा रहा जाएगा
निष्पक्ष जनअवलोकन (अजय रावत)
सिरौलीगौसपुर।सरयू नदी घाघरा का जल स्तर बढा अलीनगर रानीमऊ तट बांध के पास पंहुचने लगा है बाढ का पानी,राजस्व प्रशासन सिरौलीगौसपुर बाढ की स्थिति से निपटने के लिए राजस्व कर्मियों की टीम अलीनगर रानीमऊ तट बांध के भीतर बसे बाढ प्रभावित गांवों में लगाकर लगातार बाढ की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।
उपजिलाधिकारी आनन्द तिवारी चौपाल के पश्चात बाढ से प्रभावित गांवों को पंहुच कर सरयू नदी के बाढ की स्थिति का जायजा लिया और राजस्व कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए बाढ की स्थिति की बराबर रिपोर्ट देने को कहा है।एस डी एम ने पत्रकारों को बताया है कि सरयू नदी खतरे के निशान को पार कर बह रही है। गांवों में राजस्व कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने हेतु कह दिया गया।नदी का पानी निचले भागों से होकर अलीनगर रानीमऊ तट बांध की ओर पंहुचने लगा है।बाढ चौकियों को एलर्ट किया गया है तहसील सिरौलीगौसपुर स्थित बाढ कन्ट्रोल रूम को सूचित करते रहेंगे।