एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी की अध्यक्षता में हुई चौपाल 52 शिकायतें आंयी,28 निस्तारित

एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी की अध्यक्षता में हुई चौपाल 52 शिकायतें आंयी,28 निस्तारित

निष्पक्षजन अवलोकन (अजय रावत) 

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। स्थानीय विकास खंण्ड की ग्राम पंचायत अमरादेवी में उपजिलाधिकारी आनन्द तिवारी की अध्यक्षता व खंण्ड विकास अधिकारी आदिती श्रीवास्तव के संयोजन में चौपाल हुई। जिसमें कृर्षि, आपूर्ति,समाज कल्यांण विद्युत,खादय रसद विभाग, प्रोवेशन,शिक्षा, पशुपालन विभाग आदि के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्यायों को सुना और कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण भी किया गया है।शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम अमरादेवी में एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें कुल 52 शिकायतें विभिन्न विभागों से सम्बंधित आंयी 28 शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी किया गया है। चौपाल में तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा,खंण्ड विकास अधिकारी आदिती श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार सिंह,सहायक विकास अधिकारी कोआपरेटिव आशीष कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, अभिषेक कुमार,शिक्षा विभाग के बृजेश कुमार शुक्ला, ग्राम सचिव राजेश कुमार रावत आनन्द कुमार शर्मा, आशुतोष सहित पशुपालन, कृर्षि, सिंचाई आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।