12 वे रीजनल वुशु चैंपियनशिप में माउंट वैली मगहर की ऐतिहासिक जीत

12 वे रीजनल वुशु चैंपियनशिप में माउंट वैली मगहर की ऐतिहासिक जीत

विजय कुमार सैनी

निष्पक्ष जन अवलोकन

संत कबीर नगर। डी0 बी0 इंटर कॉलेज बेनीगंज गोरखपुर में बी एल हॉल में हुए 12 वे रीजनल वुशु चैंपियनशिप में नगर पंचायत मगहर में स्थित माउंट वैली एकेडमी तथा प्रहलाद राय बालिका विद्यालय के बच्चों ने लगा दी मेडल की झड़ी।

           उक्त जानकारी संत कबीर नगर वुशु(मार्शल आर्ट्स ) एसोसिएशन के चीफ कोच व संस्थापक विजय कुमार सैनी ने दी । श्री सैनी ने बताया कि प्रहलाद राय बालिका विद्यालय से लक्ष्मी एवं अमीषा तथा माउन्ट वैली अकादमी मगहर से नवाज़िश फातिमा, शिफा मेहंदी, अंशी जायसवाल, आदर्श, अमृता, अंगद, अयांशी यादव, अयांश यादव, फैज़ मिर्जा, सोनाक्षी पाण्डेय ने चैंपियनशीप में भाग लिया । जिसमे लक्ष्मी, अंशी जायसवाल, नवाज़िश फातिमा, अंगद और फैज़ मिर्जा ने प्रथम स्थान पर आकर गोल्ड मैडल प्राप्त किया और अमीषा, शिफा मेंहदी आदर्श ने दूसरे स्थान पर आकर जहाँ सिल्वर मैडल हासिल किया वही पर अयांशी यादव, अयांश, अमृता, सोनाक्षी पाण्डेय ने तीसरे स्थान पर आकर ब्रांज मैडल हासिल किया। बच्चों के इस ऐतिहासिक जीत पर संत कबीर नगर वुशु (मार्शल आर्ट्स ) एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ.अख़लाक़ अहमद ने बच्चों क़ो बधाईयां देते हुए कहा कि ये सभी बच्चे आगामी स्टेट टूर्नामेंट में भी अपने जिले का नाम रोशन करेंगे। एसोसिएशन के डॉ अलोक सिन्हा, सूर्यभान सिंह,धीरज कुमार श्रीवास्तव, शक्ति श्रीवास्तव (बाबुल ),एवं स्कूल के प्रबंधक अत्रेश श्रीवास्तव, प्रिंसिपल दुर्गेश श्रीवास्तव के साथ विद्यालय परिवार ने मैडल लाने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए आशीष प्रदान किया।