अधिकारों को जानें तभी मिल सकेगा विधिक सेवा का लाभ लाभ-ए डी जे

प्रभा देवी महाविद्यालय में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

अधिकारों को जानें तभी मिल सकेगा विधिक सेवा का लाभ लाभ-ए डी जे

विजय कुमार सैनी 

संतकबीरनगर । जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में बुधवार को प्रभा देवी महाविद्यालय खलीलाबाद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारों को जानने पर ही विधिक सेवा का लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने विधि के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए नए कानून के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया।            

                   कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता का लाभ लेना चाहिए। मुख्यालय पर संचालित लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम निरंतर इस दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने उपस्थित शिक्षक प्रशिक्षुओं के सवालों का जबाब देकर उनके जिज्ञासाओं को शांत किया। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की असिस्टेंट प्रज्ञा श्रीवास्तव ने घरेलू हिंसा के संबंध में महिला शिक्षक प्रशिक्षु के द्वारा उठाए गए सवालों का जबाब देने के साथ ही डिफेंस काउंसिल सिस्टम व लोक अदालत के बारे में बताया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रमोद त्रिपाठी, राजेश कुमार पांडेय, पैरालीगल वालंटियर बलदेव व मुलायम सिंह यादव समेत महाविद्यालय के अनेक शिक्षक प्रशिक्षु मौजूद रहे।