भारत की नामचीन कंपनी पराज ने केयान में किया सुरक्षा को लेकर बड़ा इवेंट

भारत की नामचीन कंपनी पराज ने केयान में किया सुरक्षा को लेकर बड़ा इवेंट

 निष्पक्ष जन अवलोकन

विजय कुमार सैनी

संत कबीर नगर। गीडा सेक्टर छब्बीस में पिछले साल बारह अगस्त को प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बारह सौ करोड़ के इथेनॉल प्लांट का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया था। कम्पनी के एमडी विनय कुमार सिंह ने तय किया की इस ऐतिहासिक प्लांट का निर्माण देश की उत्कृष्ट कंपनिया ही करेंगी जिससे सौ वर्षों तक बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर बने रहें। इसके लिए उन्होंने अपने जीएम एपी मिश्रा को काबिल कंपनियों की तलाश में जुट जाने को कहा , अत्यंत जिम्मेदार और कर्मठ जीएम मिश्रा जी ने डिस्टिलिरी के दुनिया में नामी गिरामी कंपनी पराज का चयन कर उन्हे इस काम के लिए आमंत्रित किया । गत जनवरी माह में कम्पनी ने पूरी सुरक्षा ,सरक्षा और गुणवत्ता के साथ अपने दो सौ से अधिक तकनीकी टीम के साथ काम करना प्रारंभ कर दिया । प्रत्येक माह में कम्पनी की सुरक्षा टीम अपने श्रम योद्धाओं के साथ सुरक्षा,को सुनिश्चित करने के लिए खास मीटिंग का आयोजन करती है जिसमे विशेष रूप से कार्य करने वाले लोगों को सुरक्षा को सबसे ऊपर रखते हुए पूरी गुणवत्ता के साथ काम करने का मंत्र दिया जाता है। आज के इस इवेंट में जहां गोष्ठी भी हुई वहीं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक लोगों को पराज ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। मुख्य अतिथि के रूप कम्पनी के महाप्रबंधक एपी मिश्रा जी, अंकुर गंगवार,नितिन दीक्षित,नरेंद्र सैनी, सेफ्टी ऑफिसर आशीष राय ,विकास त्रिपाठी,विकास यादव के अलावा पराज के साइट इंचार्ज ,नीतीश सिंह , सेफ्टी ऑफिसर अभिजीत सिंग ,धीरज मिश्रा ,ऋतिक राजपूत वाणिज्य अधिकारी अनिल झा, क्वालिटी के एमडी शादाब जी की उपस्थिति रही। अंत में सभी के प्रति आत्मानंद सिंह प्रबंधक प्रशासन ने आभार प्रकट करते हुए सुरक्षा नियमो का पालन करने की अपील की।