पुलिस की आरोपियों से मिलीभगत बिना जांच के मुकदमा किया दर्ज का आरोप

पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग

पुलिस की आरोपियों से मिलीभगत बिना जांच के मुकदमा किया दर्ज  का आरोप

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।

ललितपुर। सदर कोतवाली अंतर्गत निवासी मोहल्ला आजादपुरा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया विपक्षी बलराम तनय फूलचंद, प्रकाश तनय फूलचंद ने पुलिस चौकी व इंचार्ज पुलिसकर्मी राघवेंद्र पाल से मिलकर चौकी इंचार्ज ने विपक्षियों से साठगाठ कर पीड़िता के लड़के अंकित, अरविंद व नरेंद्र के ऊपर बिना जांच के झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए गए जबकि पीड़िता का कहना है कि मेरे लड़के अंकित, अरविंद व नरेंद्र जिस समय पर घटना दिखाई आती है उसे समय वह अपनी-अपने काम पर निकल जाते हैं। उक्त बलराम कुशवाहा कचहरी में स्टांप बेचने का काम करता है। पीड़िता परिवार से किसी कारण बस रंजिश रखता है। पीड़िता के लड़कों पर बिना किसी जांच किये झूठे मुकदमे दिखाए गए पीड़िता ने मुकदमों की जांच करने के लिए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया और जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने को कहा