मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत शांति समिति की गोष्ठी का किया गया आयोजन
जुलूस के दौरान धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों/सोशल साइटों पर भ्रामक/आपत्तिजनक पोस्टों/ आपत्तिजनक पोस्टरों पर कड़ी निगरानी रखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गयी
विजय कुमार सैनी
संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा जिला कलेक्ट्रेट सभागार संत कबीर नगर में आगामी त्यौहार मोहर्रम त्यौहार, श्रावण मास / कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के दृष्टिगत राजस्व व पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारीगण व थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गयी। महोदय द्वारा मोहर्रम के दौरान होने वाले सभी कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने हेतु अधीनस्थों को जुलूस के दौरान धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों/सोशल साइटों पर भ्रामक/आपत्तिजनक पोस्टों/ आपत्तिजनक पोस्टरों पर कड़ी निगरानी रखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गयी । महोदय द्वारा गोष्ठी में समस्त अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान सुरक्षा उपकरणों से युक्त क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर जनता के बीच सुरक्षा/शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र यादव प्रशासनिक व पुलिस के अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।