योग से रहे निरोग : डॉ अख़लाक़ अहमद

सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले सैकड़ो लोगों ने योगाभ्यास किया कार्यक्रम संपन्न होने पर अल्पाहार की व्यवस्था संगठन अध्यक्ष के द्वारा किया गया

योग से रहे निरोग : डॉ अख़लाक़ अहमद

विजय कुमार सैनी

संत कबीर नगर । जनपद के बहुचर्चित समाजसेवी एवं सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर डॉक्टर अख़लाक़ अहमद ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कहा की शरीर को निरोग रखने के लिए योग को दिनचर्या में लाना नितांत आवश्यक है इससे शरीर जहाँ स्वास्थ्य रहेगा वही दूसरी तरफ मन मस्तिष्क का विकाश भी होगा। "योग धर्म नहीं, विज्ञान है, इसमें शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विधान है।" उन्होंने आगे कहा कि योग ही है जिससे हमारे ऋषि मुनि हजारों वर्ष पहले असंभव कार्य को भी संभव कर जाते थे। आज विज्ञान ने चांद और सूरज की दूरी को टेलिस्कोप के जरिए माप कर बताया है जबकि हमारे ऋषि मुनियों ने सदियों पहले ही इसी योग के जरिए सब कुछ पहले ही पता लगा लिया है। योग में ध्यान लगाकर अपने आप को केंद्रित करते हुए कोई भी मनुष्य आज भी असंभव कार्य को संभव में परिवर्तित कर सकता है। इस अवसर पर सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले सैकड़ो लोगों ने योगाभ्यास किया कार्यक्रम संपन्न होने पर अल्पाहार की व्यवस्था संगठन अध्यक्ष के द्वारा किया गया और अंत में सभी देशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दिया