20,000/-रूपये का इनामिया लुटेरा को किया गया गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व तमंचा बरामद

20,000/-रूपये का इनामिया लुटेरा को किया गया गिरफ्तार,  सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व तमंचा बरामद

निष्पक्ष जनअवलोकन 

 बाराबंकी।दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर डॉ0 बीनू सिंह के पर्यवेक्षण में स्वाट/सर्विलांस व थाना बड्डूपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स व डिजिटल डेटा के आधर पर वांछित 20,000/-रूपये का इनामियां अभियुक्त/लुटेरा नरेन्द्र लोनिया पुत्र जगदीश निवासी बेहटा छावनी थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को ग्राम निजामपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात, 860/-रूपये नकद व 1 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 1 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया थाना अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 20,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ पूर्व में सुनियोजित तरीके से थाना बड्डूपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित अपनी ज्वैलरी की दुकान बन्द कर वापस घर जा रहे मनोज उर्फ नरेन्द्र के साथ दिनांक 29.01.2024 को डफरपुर चौराहे के पास मोटरसाइकिल में लात मारकर गिरा दिया गया एवं उनके साथ मारपीट करके आभूषण से भरा बैग छीन कर भाग गये थे।