डी एम ने जनपद में संचालित 15 राज्यानुदानित मदरसों में आधारभूत सुविधाओं के साथ अन्य हेतु किया जांच समिति का गठन

डी एम ने जनपद में संचालित 15 राज्यानुदानित मदरसों में आधारभूत सुविधाओं के साथ अन्य हेतु किया जांच समिति का गठन

निष्पक्ष जन अवलोकन

विजय कुमार सैनी

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया है कि निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, उ0प्र0, लखनऊ के पत्र एवं जिला अल्पसंखाक कल्याण अधिकारी संत कबीर नगर के जांच आख्या के आधार पर तत्परता से आवश्यक कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा के क्रम में जनपद में संचालित 15 राज्यानुदानित मदरसों में आधारभूत सुविधाओं, शिक्षक शिक्षणेतर कर्मचारियों की उपस्थिति एवं मिड-डे-मील की जांच किए जाने हेतु जांच समिति का गठन कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि विकास खण्डवार मदरसों की जांच हेतु गठित जांच समिति में मदरसा अरबिया अ०सु० बहरुल उलूम अन्सार टोला खलीलाबाद एवं मदरसा जामिया अरबिया अ०सु० मिस्नाहूत उलूम विभियानी, खलीलाबाद में आधारभूत सुविधाओं, शिक्षक शिक्षणेतर कर्मचारियों की उपस्थिति एवं मिड-डे-मील की जांच किए जाने हेतु जांच समिति में जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी खलीलाबाद को नामित किया गया है। इसी प्रकार मदरसा दारूत उत्तुम अहले सुन्नत गौसिया रिजविया अगया, मदरसा दारुल उलूम अहले सुत्रत रिजविया दशांवा, मदरसा दा० उ०-अ०सु० तदरीसुल इस्लाम बसडीला, मदरसा जामिया कलीमिया अहलेसुत्रत अजीजुल उलूम लोहरसन, मदरसा दा० उ० अहमदिया मेराजुल उलूम, धर्मसिंहवा एवं मदरसा दा0 उ0 अ०सु० अनवारुल इस्लाम महदेवा नानकार, बौरव्यास की जांच हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सेमरियांवा/सांथा एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सेमरियांवा/सांथा को नामित किया है। इसी प्रकार मदरसा मुस्लिम एजुकेशनल सोसाईटी मिस्बाहुल उलूम झिंगुरापार रौजा महुली एवं मदरसा रिजविया अहलेसुत्रत रुस्तमपुर, शनिचरा बाजार की जांच हेतु नामित जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी नाथनगर/पौली एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी नाथनगर पौली को सम्मिलित किया गया है। इसी प्रकार मदरसा दा०उ० अ०सु० तनवीरुल इस्लाम अमरडोभा, बखिरा, मदरसा दा0 उ0 मोहम्मदिया लेडुआ-महुआ, बखिरा एवं मदरसा सुल्तानिया अशरफुल उलूम नौरों, बखिरा की जांच हेतु जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी बघौली एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बघौली को नामित किया गया है। इसी प्रकार मदरसा दा०उ० अ०सु० फैजुल इस्लाम मेहदावल, मदरसा अरबिया अ०सु० मदीनतुल उलूम महदेवा नन्दौर की जांच हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी मेंहदावल एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को जांच समिति में सम्मिलित किया गया है। जिलाधिकारी ने गठित सभी जांच समितियों को निर्देशित किया है कि उक्त समस्त 15 राज्यानुदानित मदरसों में स्थलीय निरीक्षण करते हुए आधारभूत सुविधाओं, शिक्षक शिक्षणेतर कर्मचारियों की उपस्थिति एवं मिड-डे-मील की जांच कर निर्धारित प्रारुप पर जांच आख्या जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, संत कवीर नगर को 02 दिवस के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।