छात्राओं द्वारा हर्सोल्लास के साथ मनाया गया हरियाली तीज का कार्यक्रम

छात्राओं द्वारा हर्सोल्लास के साथ मनाया गया हरियाली तीज का कार्यक्रम

निष्पक्ष जनअवलोकन 

(अजय रावत) 

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।

जे.बी.एस संस्थान दुल्हदेपुर टिकैतनगर बाराबंकी में बी.ए. तथा ए एन एम प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जे. बी. एस. संस्थान दुल्हदेपुर में बी.ए. तथा ए एन एम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने हरियाली तीज पर कालेज परिसर में एककार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की प्रबंधक पूनम सिंह व विभागाध्यक्ष बाल गोविंद वर्मा के द्वारा सामूहिक रूप से भगवान श्री कृष्ण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। संस्थान की छात्रा अंजली वर्मा द्वारा श्रीकृष्ण वंदना गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसपर उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं व प्राध्यापको द्वारा उनका उत्साह वर्धन किया गया वंदना नृत्य के पश्चात सिद्धि शुक्ला ने आया सावन झूम के पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा नंदनी ने भी खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया। सभी छात्र छात्राओं को लड्डू प्रसाद वितरित किया गया। संस्थान के विभागाध्यक्ष बाल गोविंद वर्मा द्वारा उक्त छात्राओं को पुरुस्कार स्वरूप लेखनी कलम दी गई संस्थान की प्रबंधक पूनम सिंह ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे भविष्य के कर्णधार होते हैं और आप सब ही देश का भविष्य हैं। आगे चलकर आप सबके माध्यम से ही देश का शासन व प्रशासन चलना है और इसके लिए आप सभी को अपने आपको इसके योग्य बनाना है। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा दृष्टि सभी के जीवन में सदा सर्वदा बनी रहे। इस अवसर पर मो० शुऐब,आनंद सिंह, हिमांशु सिंह, दीपक कुमार, पुष्पा यादव, निशा पांडेय,विद्यावती, मधुमिता वर्मा, पूर्णिमा त्रिवेदी, सुधीर वैश्य के साथ ही संस्थान के समस्त प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाएं व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।