चुनार पक्कापुल से गंगानदी में युवक ने लगाई छलांग
चुनार मिर्ज़ापुर-स्थानीय क्षेत्र के पक्कापुल से गंगानदी में युवक ने लगाई चलंग रहगिरो की सूचना ओर पहुची पुलिस ने मौके से मोबाइल वा जूता बारामद किया| घाटना मंगलवार 12.30 बजे पुलिस ने मौके पर पड़े मोबाइल से परिजनों को चेतावनी देते हुए कहा खोरो के माध्यम से खोजबिन सुरुकराया| घाटना स्थल पर पहुची यवक की माता गीता देवी ने बताया कि जूता मोबाइल मेरे पुत्र का है सुबह ही घर से पैसा लेकर दुर्गा मंदिर दर्शन करने के लिए निकला था| युवक संजय सोनकर 22 वर्ष पुत्र पम्मलाल सोनकर निवासी कोठिलवा लालपुर, शक्तेशगढ़ अपने सात भाइयों में तीसरे नंबर का युवक अविवाहित है|पुल से गंगानदी में चलंग लगाने की वजह का पता नहीं चल पाया