साइन सीटी की एक बीघा जमीन 61 लाख में नीलाम
मड़िहान मिर्जापुर
तहसील क्षेत्र के देवरी कला गांव स्थित साइन सीटी की जमीन को 61लाख रुपए में नीलाम कर दी गयी नीलामी के लिए नामित नायब तहसीलदार लालचंद,संग्रह अमीन शिवनरेस दूबे के नेतृत्व में गुरुवार को तहसील सभागार में बोली लगाई गई इस बोली में नदीहार निवासी अरविंद कुमार पटेल,देवरी निवासी अरविंद कुमार यादव, मड़िहान बाजार निवासी श्याम नारायण गुप्ता, बघैला निवासी सेचन सिंह ने सरकारी अमीन कर के सापेक्ष में बोली बोली तीस लाख से बोली शुरू हुई बोली बोलने वालों में अरविंद सिंह ने अंतिम बोली 61 लाख बोली इसके बाद अन्य बोली बोलने वालो ने बोली छोड़ दी भू स्वामी अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा सैकड़ों व्यक्तियों से प्लाटिंग के नाम पर धन लिया था जब जमीन देने की बारी आई तो वह इधर उधर घुमाता रहा जब दबाव बढ़ने लगा तो भू स्वामी फरार हो गया प्लाटिंग के लिए पैसा देने वाले वाराणसी सहित अन्य शहरों में साइन सिटी के नाम से खुले आफिस का चक्कर काटने लगे आफिसों में ताला लटकने लगा थक हार कर भू स्वामी के खिलाफ पांच उपभोक्ताओं ने उत्तर प्रदेश भू संपदा विनयाक प्राधिकरण लखनऊ न्यायालय में गुहार लगाई प्राधिकरण ने भू स्वामी के खिलाफ 30 लाख 33 हजार की आरसी जारी करते हुए मड़िहान तहसील भेज दिया जिसपर नायब तहसीलदार ने साइन सिटी की भूमि को नीलाम करने के लिए आदेश दिया गुरुवार को साइन सिटी की देवरी कलां स्थित आराजी नंबर 335 क स्थित एक बीघे भूखंड को 61 लाख रुपए में नीलाम किया गया तहसीलदार ने जमीन की अंतिम बोली पर मुहर लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटे इसी तरह लगभग 50 से 60 बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है तसीलादार ने बताया पूर्व विधायक ललितेश पति पर 34 लाख व उनके भाई ध्रुव पति त्रिपाठी 30 लाख रुपए का इंडियन बैंक की शाखा मड़िहान का बकाया होने पर आरसी जारी की गई थी जिसपर तहसीलदार ने बताया की गोपालपुर स्थित पूर्व विधायक की जमीन को कुर्क किया गया इस संबन्ध में तहसीलदार लालता प्रसाद ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण की गई है आगे की कार्रवाई की जा रही है।