डिप्टी सीएम के कार्यक्रम के दौरान बदमाशों ने बसों में की तोड़फोड़

निष्पक्ष जन अवलोकन मनोज अग्रहरि| मीरजापुर | डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम की सुरक्षा में चूक, नशे में धुत बदमाशों ने बसों में की तोड़फोड़, कंडक्टर को जमकर पिटा | जनपद में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में बस कंडक्टरों की जमकर पिटाई कर दी गई. जिनकों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं वीवीआईपी मूवमेंट वाले कार्यक्रम में मारपीट की घटना से वहां लगे सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े हो गए हैं | डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में बस कंडक्टरों की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है, नशे में धुत बदमाशों ने परिचालकों की जमकर पिटाई कर दी है. बेरहमी से पिटाई में तीन कंडक्टर घायल हो गए,  जिनका मंडलीय अस्पताल अस्पताल में चल रहा है इलाज | इस घटना से पुलिस प्रशासन के सुरक्षा को लेकर कि गए दावों की पोल भी खुल गई है. वहीं ड्राइवरों ने आरोप लगाया है कि, बस खड़ी करते ही अज्ञात लोगों ने बस में लगा पोस्टर फाड़ कर तोड़फोड़ करने लगे. विरोध करने पर नशे में धुत युवकों ने पिटाई कर दी | दरअसल जिले के मझवा विधानसभा के चंदईपुर में रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आयोजन हुआ था. जहां पर उन्होंने युवाओं को नियुक्ति पत्र टेबलेट और लोन का वितरण किया. साथ ही एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में जिले के कई इलाके से लोगों को लाया गया था. कछवा इलाके से भी बस कार्यक्रम में पहुंची थी. बस से लोग उतरकर कार्यक्रम में चले गए तो ड्राइवर और कंडक्टर अपने बस पर ही मौजूद थे. थोड़ी देर बाद कार्यक्रम में डिप्टी सीएम के पहुंचने पर नशे में धुत युवक पहुंचकर बस परिचालकों से मारपीट करने लगा. जिसमें तीन कंडक्टर घायल हो गए. जिनको वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद छोड़ दिया गया है| घायल कंडक्टर अजय राजकुमार प्रदीप ने बताया कि कछवां से बस लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में आए थे. लोगों को जब उतार दिया गया वह पंडाल में चले गए तो थोड़ी देर बाद नशे में धुत लोग बस के पास आकर बैनर खोलने लगे और बस में तोड़फोड़ करने लगे. जब इसका विरोध किया गया तो मारपीट करने लगे. ललुहान हालत में कंडक्टर को छोड़कर सभी फरार हो गए | अब यहां प्रश्न उठता है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई यह तो जांच का विषय बनता है|