डबल इंजन की सरकार गरीबो के लिए समर्पित-सुशासन के साथ ही रोजगार मेला के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कटिबद्ध -केशव मौर्या
#मझंवा विधानसभा अन्तर्गत चन्दईपुर में आयोजित वृहद रोजगार मेला का उप मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन सहित विधायकगण के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया शुभारम्भ #रोजगार मेला में 60 कम्पनियों के द्वारा लगाए गए स्टाल 4298 को मिला रोजगार #गरीब परिवार में जन्म लेने के कारण प्रधानमंत्री गरीबों के दुख दर्द को समझा-60 लाख गरीब बेघर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास का किया जा चुका है वितरण #80 करोड़ लोगो को प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत मिल रहा है लाभ-गरीब के लिए सरकार का सर्वश खजाना न्यौछावर -उप मुख्यमंत्री
निष्पक्ष जन अवलोकन। रितेश कुमार गुप्ता।
मिर्ज़ापुर। जनपद के विधानसभा मझंवा के अन्तर्गत ग्राम चन्दईपुर में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डबल इंजर सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार हैं यह सरकार देश व प्रदेश में अच्छे सुशासन मुहैया कराने के साथ ही प्रदेश के जनपदों में वृहद रोजगार मेला आयोजित कर युवाओं को रोजगार से जोड़ने का भी कार्य प्रशस्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा महिला सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किया जा रहा हैं। राष्ट्रीय आजिविका मिशन की चर्चा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत गांव की गरीब महिलाओं का समूह बनाकर इन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए बैंको से ऋण मुहैया कराया जा रहा है जिससे वे स्वारोजगार कर अपना जीवन यापन कर सके तथा समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि अब तक 60 लाख गरीब बेघर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जा चुका हैं आगे भी प्रत्येक बेघर परिवार को छत मुहैया कराने की दिशा में सरकार कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब का बेटा होने के कारण गरीबों के दुख दर्द को भलीभाति समझते है। उन्होंने डबल इंजर की सरकार के माध्यम से प्रत्येक परिवार को आवास, शौचालय, प्रत्येक घरो में विद्युत कनेक्शन, खाद्यान योजना के तहत राशन वितरण, आयुष्मान योजना तथा उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देकर लाभान्वित किया गया है तथा शुद्ध पेयजल हेतु प्रत्येक ग्रामों में हर घर नल योजना पर भी कार्य तेजी से किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि मझंवा विधानसभा को आने वाले दिनों में सारी योजनाओं से विभिन्न पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर ने कहा कि आज जनपद मीरजापुर में मझंवा विधानसभा के चन्दईपुर ग्राम पंचायत में आयोजित वृहद रोजगार मेला में युवाओं को निजी कम्पनियों में रोजगार मुहैया कराने के साथ ही अन्य विभिन्न योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित उप मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग के लोगो को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए हमेशा प्रयासरत रही है, आगे भी सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियो को योजनाओं से लाभान्वित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, आयुष्मान योजना, कन्या सुमंगला योजना तथा महिला सुरक्षा की दिशा में कार्य करते हुए महिलाओं सशक्त बनाने की दिशा में किया जा रहा हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो जिस योजना का पात्र है उसका लाभ पाने से वंचित नही रहने पाएगा इसके लिए हमारी प्रदेश सरकार संकप्लित हैं।