राजकीय इण्टर कॉलेज मे एक दिवसीय कॅरियर काउसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में मंगलवार को जिला सेवायोजन कार्यालय, के तत्वाधान मेें राजकीय इण्टर कॉलेज मे एक दिवसीय कॅरियर काउसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्रवक्ता अमित शुक्ला द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्जवलन किया गया । सुश्री आकाँक्षा यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी, द्वारा इण्टर कॉलेज के छात्रों को रोजगार संगम पोर्टल की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों से उनकी जिज्ञासाओं के बारे में प्रश्नों का समाधान किया गया। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि अभय नारायण राय, क्षेत्राधिकारी सदर, ललितपुर द्वारा छात्र को अध्ययन को गहनता से किस प्रकार किया जाय एवं अपने लक्ष्यों को कैसे पाया जाए, सम्बन्धी टिप्स प्रदान किये गये एवं काउन्सलर डॉक्टर प्रियम्वदा सारस्वत द्वारा अभ्यर्थियो को इण्टर के बाद उपलबध रोजगार के बारे में जानकारी दी गयी तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के विभिन्न आयामों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का समापन करते हुुये कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा सेवायोजन कार्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हूुये संस्थान की ओर से अनुरोध किया गया कि उनके प्रशिक्षण संस्थान में भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। इस अवसर पर जिला सेवायोजन कार्यालय के नरेन्द्र कुमार वर्मा, अनुदेशक एवं भूपेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक एवं कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।