बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार, मथुरा में सत्ताधारी पार्टी के लोगों और संगठनों का विरोध

बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार, मथुरा में सत्ताधारी पार्टी के लोगों और संगठनों का विरोध

निष्पक्ष जन अवलोकन। राहुल शर्मा। मथुरा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मथुरा में हिंदू स्वाभिमान मंच के बैनर तले गांधी प्रतिमा के निकट बड़ा आंदोलन किया गया बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ सभी देश एकजुट होकर मांग की बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध करें। मथुरा के विकास बाजार में हो रहे धरना प्रदर्शन मे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने भी शिरकत कि उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में इस समय कोई सरकार नहीं है ही नहीं जो हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रोक सके, सनातन धर्म को बचाने के लिए हमारे पूर्वजों ने सदैव संघर्ष किया है l साथ ही राजेश चौधरी विधायक , पूर्ण प्रकाश विधायक बलदेव भी मौजूद रहे। धरना में शामिल संत गोविंद नंद तीरथ ने कहा कि अगर भट्ट के रहोगे तो बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी होने में देर नहीं लगेगी इस समय भारत को दो भागों में बांटने के लिए जहाज चल रहा है, इसलिए हर हिंदू को एक रहने की आवश्यकता है।