भा० कि० यू ० टिकैत गुट ने ज्ञापन सौंपा
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्व नगर में भूमि अधिग्रहण के विषय पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आंदोलन कर रहे किसानों की पुलिस प्रशासन द्वारा आवाज को दबाने का कार्य किया जा रहा है।के विरोध में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के ब्लाक अध्यक्ष राम प्रताप वर्मा ने दर्जनों साथियों के साथ कोतवाली बदोसरांय पंहुच कर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मांग पत्र वरिष्ठ उपनिरीक्षक विष्णु कुमार शर्मा को दिया है। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के सिरौलीगौसपुर ब्लाक अध्यक्ष राम प्रताप वर्मा ने अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर गौतमबुद्ध नगर के आंदोलन कारी किसानों को रिहा करने किसानों की मांग पूरा करने से सम्बंधित ज्ञापन मांग पत्र थाना कोतवाली बदोसरांय के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विष्णु कुमार शर्मा को सौंपा। ज्ञापन मांग पत्र में यह भी कहा गया है कि किसानों को रिहा करें एंव उनकी मांगों को पूरा किया जाय अन्यथा आंदोलन पूरे देश में विकराल रूप लेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस मौके पर गोपीचंद वर्मा रामधनी रावत, उमेश गौतम,मो0जीशान जगजीवन यादव आदि मौजूद रहे।