सावन के चौथे सोमवार को भक्तों ने किया जलाभिषेक

सावन के चौथे सोमवार को भक्तों ने किया जलाभिषेक

निष्पक्ष जनअवलोकन (अजय रावत) बाराबंकी सिरौलीगौसपुर। सावन मास के चौथे सोमवार को किन्तूर गांव में स्थित महाभारत कालीन भगवान भोलेनाथ की लाट पर हजारों शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है।

बताते चलें कुन्तेश्वरधाम किन्तूर में भगवान शिव की प्रथम पूंजा अर्चना अदृश्य शक्ति द्वारा की जाती है ऐसा मन्दिर के महन्त शीतल दास, कुन्तेश्वरधाम उत्थान समिति के अध्यक्ष जयचन्द्र यादव, मुकेश कुमार यादव, संदीप मौर्या,रजींत कुमार गौतम आदि शिवभक्तों का मानना है।सावन मास के चौथे सोमवार को कानपुर विठूर लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर इत्यादि जनपदों से आये शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर अपने को कृतार्थ किया है।मेडीलाल मौर्या, शिवराज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।